New Maruti Suzuki WagonR की बुकिंग शुरू, महज 11 हजार रुपये में घर ले जाएं कार
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 14, 2019 15:19 IST2019-01-14T15:19:00+5:302019-01-14T15:19:00+5:30
मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार से अपनी वैगनआर के नए संस्करण की बुकिंग शुरू कर दी। इसकी बुकिंग ग्राहक 11,000 रुपये में कर सकते हैं।

New Maruti Suzuki WagonR opens booking
नई दिल्ली, 14 जनवरी: मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार से अपनी वैगनआर के नए वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी। इसकी बुकिंग ग्राहक 11,000 रुपये में कर सकते हैं।
कंपनी ने एक बयान में कि ग्राहक वैगन आर की तीसरी पीढ़ी के संस्करण की बुकिंग देशभर में फैले उसके अधिकृत डीलरों के यहां करायी जा सकती है। कंपनी ने कहा कि ग्राहक कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं।
नई Maruti Suzuki WagonR कार 23 जनवरी को पेश की जाएगी। नयी वैगनगार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा। ग्राहकों को एक लीटर इंजन का विकल्प भी मिलेगा। इसमें कंपनी स्वचालित गियर का विकल्प भी देगी।
Wagon R के फीचर्स:
1- सुजुकी ने जापान में जो Wagon R लॉन्च की है, उससे इंडिया में लॉन्च होने वाला मॉडल पूरी तरह अलग है।
2- कार का बैक लुक भी पूरी तरह से बदल दिया गया है। टेल लाइट्स और बंपर नया मिलेगा।
3- नई Maruti Suzuki WagonR टॉल ब्वॉय डिजाइन में आएगी। कंपनी ने कार का एक्सटीरियर पूरी तरह बदल दिया है।
4- खबरों की मानें तो इसमें रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एयरबैग, ABS के साथ EBD भी मिलेगा।
5- इसके फ्रंट में नए फंकी हैडलैंप मिलेंगे। साथ ही, फ्रंट ग्रिल भी पूरी तरह नई कर दी है।