भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मारुति सुजुकी कंपनी ने सोमवार (27 जनवरी) ऑल्टो BS6 (Alto) कार लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस कार को BS6 मॉडल में S-CNG में लॉन्च किया है। सीएनजी पावर पर चलने वाली यह एक लीटर में 31.59 किलो मीटर का माइलेज देगी। भारतीय बाजार में Alto BS6 LXi S-CNG वेरिएंट की कीमत 432,700 रुपये और Alto BS6 LXi (O) S-CNG की कीमत 436,300 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।
मारुति सुजुकी की ऑल्टो ऐसी पहली कार है जिसे BS6 इंजन के साथ पेश किया गया है। भारत में ऑल्टो कार को बहुत पसंद किया जाता है। इस कार में 796cc का दमदार इंजन है।
Maruti Suzuki Alto S-CNG Featuresमारुति सुजुकी ऑल्टो BS6 कार में एयर कॉन सिटस्ट, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडोस है। इसके अलावा कार को शानदार बनाने के लिए इसमें हैंडल्स पर सिल्वर ऐक्सेंट, डुअल टोन इंटीरियर फीचर्स भी दिए गए हैं। कार की सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स के अलावा कई सारे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।
Alto BS6 CNG को लॉन्च करते हुए मारुति सुजुकी लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि मारुति सुजुकी कंपनी अपनी कारों में लगातार टेक्नोलॉजी को बेहतर कर रही है। इसके अलावा हम पर्यावरण का भी ख्याल रख रहे हैं। मारुति सुजुकी के ग्रीन वाहनों का बड़ा पोर्टफोलियो पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। मारुति सुजुकी एस-सीएनजी वाहनों से तेल की खपत कम की जा सकेगी।