Maruti Suzuki ने पेश किया Ertiga S-CNG वर्जन, कीमत 8.95 लाख रुपए से शुरू
By भाषा | Updated: February 7, 2020 19:01 IST2020-02-07T19:01:28+5:302020-02-07T19:01:28+5:30
कंपनी ने कहा कि अर्टिगा एस-सीएनजी बीएस-6 मानकों को पूरा करती है और देश में एकमात्र एमपीवी है जिसमें मारुति सुजुकी के कारखाने से ही सीएनजी लगी होगी

Maruti Suzuki ने पेश किया Ertiga S-CNG वर्जन, कीमत 8.95 लाख रुपए से शुरू
मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को बीएस-6 मानकों पर आधारित सीएनजी से चलने वाला बहु-उद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) अर्टिगा पेश किया। दिल्ली में इसकी कीमत 8.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। कंपनी ने कहा कि अर्टिगा एस-सीएनजी बीएस-6 मानकों को पूरा करती है और देश में एकमात्र एमपीवी है जिसमें मारुति सुजुकी के कारखाने से ही सीएनजी लगी होगी।
मारुति सुजुकी इंडिया लि. के निदेशक (बिक्री और विपणन) शंशाक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘अर्टिगा बहु-उद्देश्यीय वाहनों में अगुवा है और बीएस-6 एस-सीएनजी पेश किये जाने से इस खंड में इसका दबदबा और बढ़ेगा।’’ कंपनी ने 2012 में अर्टिगा पेश किया और अबतक इसकी 5.28 लाख इकाइयां बिक चुकी है।