मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार Futuro-e का डिजाइन आया सामने, मिलेगा कूपे वाला फील

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 22, 2020 11:15 IST2020-01-22T11:15:23+5:302020-01-22T11:15:23+5:30

ऐसे समय में जब इलेक्ट्रिक कारों की चर्चा तेज है और टाटा और महिंद्रा जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कार के मॉडल लॉन्च कर चुकी हैं इस मामले में मारुति सुजुकी की एक भी इलेक्ट्रिक कार सड़क पर नहीं है।

Maruti Suzuki Futuro-E SUV Teased Ahead Of Auto Expo 2020 | मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार Futuro-e का डिजाइन आया सामने, मिलेगा कूपे वाला फील

फोटो क्रेडिट: ट्वीटर

Highlightsमारुति सुजुकी के मुताबिक, कॉन्सेप्ट Futuro-e का डिजाइन SUV के साथ कूपे का एक शानदार फ्यूजन है।यह लोकप्रिय SUV कारों के डिजाइन से बिलकुल हटकर है और उम्मीद है कि यह भारत में यूटिलिटी व्हीकल्स के डिजाइन स्टैंडर्ड को बढ़ाएगा। 

देश की बड़ी कार निर्मताा कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Futuro-e का फर्स्ट लुक पेश कर दिया है। इस कार को 7 फरवरी से शुरू होने वाले ऑटो एक्सपो (Auto Expo) 2020 में पेश किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक Futuro-e का लुक युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और दिखने में यह काफी बोल्ड है। कार की पहली इमेज से यह बलेनो हैचबैक की तरह नजर आती है। हालांकि मारुति का कहना है कि यह एक SUV कूप है। 

इंटरनेट पर पहले से ही ऐसी चर्चा थी कि यह कार एस-प्रेसो का इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं होगी। अब फर्स्ट लुक से यह नजर आता है कि कार बलेनो पर आधारित हो सकती है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक SUV के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

कंपनी के मुताबिक इस कार में यूनिक पेंट फिनिश और बेजोड़ लाइट्स मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि यह साधारण और ताकतवर डिजाइन और फ्रंट और रियर में फ्यूचरिस्टिक लाइट सिग्नेचर, आधुनिक ऑटोमोबाइल इकोसिस्टम में अपनी खास जगह बनाएगा।

मारुति सुजुकी के मुताबिक, कॉन्सेप्ट Futuro-e का डिजाइन SUV के साथ कूपे का एक शानदार फ्यूजन है। यह लोकप्रिय SUV कारों के डिजाइन से बिलकुल हटकर है और उम्मीद है कि यह भारत में यूटिलिटी व्हीकल्स के डिजाइन स्टैंडर्ड को बढ़ाएगा। 

ऐसे समय में जब इलेक्ट्रिक कारों की चर्चा तेज है और टाटा और महिंद्रा जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कार के मॉडल लॉन्च कर चुकी हैं इस मामले में मारुति सुजुकी की एक भी इलेक्ट्रिक कार सड़क पर नहीं है। हालांकि यह चर्चा है कि मारुति सुजुकी लंबे समय से इलेक्ट्रिक वैगनआर की टेस्टिंग कर रही है। और मारुति जिस खासियत के लिए पहचानी जाती है कि कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाली कार उपलब्ध कराना शायद अपनी इस छवि को मारुति इलेक्ट्रिक कार के साथ भी बनाए रखना चाहती है। इसीलिए कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रिक वैगनआर की कीमत 12 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

Web Title: Maruti Suzuki Futuro-E SUV Teased Ahead Of Auto Expo 2020

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे