लाइव न्यूज़ :

इन 4 नई कारों पर है मारुति सुजुकी का पूरा फोकस, कुछ पुरानी कारों का भी देखने को मिलेगा नया अवतार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2019 17:39 IST

एमजी की हेक्टर और किया की सेल्टोस कार आने के बाद से पहले से बाजार में मौजूद कार निर्माता कंपनियों पर बेहतर कीमत में फीचर से भरपूर कार लॉन्च करने का दबाव भी बढ़ा है। ह्युंडई की एसयूवी कार इसका बेहतरीन उदाहरण है। इस कार को लोग पसंद भी कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमारुति सुजुकी की सेलेरियो को भले ही लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया लेकिन कंपनी नेस्ट-जेनरेशन सेलेरियो पर काम कर रही है।मारुति की विटारा ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है।

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में चल रही सुस्ती के बावजूद ग्राहकों के मिजाज का आंकलन करते हुये कार निर्माता कंपनियां नई कार लॉन्च कर रही हैं। कंपनियों को भरोसा है कि नई कारों से उनकी बिक्री बढ़ेगी। क्योंकि स्लो डाउन (मंदी) तो है हि लेकिन खबरें ये भी आती रही हैं कि हाल ही में बाजार में एंट्री मारने वाली एमजी हेक्टर और किया सेल्टोस को लोगों से बेहतर रिस्पांस मिला। इनके बेहतर बिक्री की वजह यह भी बताया जा रहा है कि ये कंपनियां बेहतर कीमत में फीचर से भरपूर कार उपलब्ध करा रहे हैं। 

अब मारुति सुजुकी ने भी 4 नई कार लाने की तैयारी में है। इससे पहले कंपनी वैगनआर, प्रीमियम एमपीवी XL6 और छोटी एसयूवी एस-प्रेसो लॉन्च कर चुकी है। 

नई सेलेरियोमारुति सुजुकी की सेलेरियो को भले ही लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया लेकिन कंपनी नेस्ट-जेनरेशन सेलेरियो पर काम कर रही है। यह कार अगले साल लॉन्च हो सकती है। नई सिलेरियो को YNC कोड नाम दिया गया है। फर्स्ट-जनेरेशन सिलेरियो साल 2014 में लॉन्च हुई थी। साल 2017 में इसका माइल्ड-फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतारा गया।य़ह भी पढ़े: हाईटेक फीचर बन रहे हैं कारों के लिये मुसीबत, कार में जिंदा था पीड़ित लेकिन चाहकर भी नहीं बचा सके लोग, कार कंपनी पर दर्ज कराया केस

नई सिलेरियो में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो स्विफ्ट, बलेनो, इग्निस और वैगनआर में है। कार मैन्युअल और एएमटी, दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में आएगी। इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर इंटीरियर और स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ नए फीचर्स मिलेंगे। नया मॉडल कंपनी के लेटेस्ट हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित हो सकता है जिस पर नये मॉडल वाली वैगन आर भी बनी है।

विटारा ब्रेजा फेसलिफ्टमारुति की विटारा ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। हालांकि, ह्यूंदै वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 की लॉन्चिंग के बाद इसे कड़ी टक्कर मिल रही है। इसे देखते हुए मारुति इसका फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी में है। फेसलिफ्ट मारुति ब्रेजा पेट्रोल इंजन में आएगी, जबकि अभी यह सिर्फ डीलज इंजन में आती है।

नई ब्रेजा में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। इसमें नया बंपर, स्पोर्टी ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प और डीआरएल के साथ अपडेटेड हेडलैम्प मिलने की उम्मीद है। यह नई ब्रेजा साल के शुरुआत में ही लॉन्च हो सकती है।

वैगनआरकंपनी ने हाल ही में आर्टिगा का प्रीमियम मॉडल XL6 लॉन्च की है। इसी तरह अब कंपनी वैगनआर का भी प्रीमियम मॉडल लाने की तैयारी में है। इसे XL5 नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मारुति वैगनआर 1.0-लीटर और 1.2-लीटर के दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है, जबकि एक्सएल5 में सिर्फ 1.2-लीटर वाला इंजन मिलेगा।

वैगन आर पर आधारित नये मॉडल का कैबिन ज्यादा प्रीमियम होगा और इसमें ज्यादा फीचर्स भी मिलेंगे। एक्सएल6 की तरह प्रीमियम वैगनआर का कैबिन भी पूरी तरह ब्लैक कलर में दिए जाने की उम्मीद है। यह कार भी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है।

मारुति विटाराविटारा इंटरनैशनल मार्केट में सुजुकी की लोकप्रिय कारों में से एक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब कंपनी विटारा एसयूवी को दोबारा भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। भारत में आने वाली विटारा नेस्क्ट-जेनरेशन मॉडल होगी। यह बोल्ड लुक और प्रीमियम इंटीरियर के साथ आएगी। यह एसयूवी साल 2020 के अंत तक भारत में लॉन्च की जा सकता है। 

टॅग्स :मारुति सुजुकीकार
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

क्राइम अलर्टDelhi: वसंत कुंज में मर्सिडीज ने 3 लोगों को कुचला, एक की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

क्राइम अलर्टRoad Accident: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर फास्टैग की पेमेंट करने कार से उतरा शख्स, ट्रक ने टक्कर के बाद घसीटा; मौत

भारतRed Fort Blast: फरीदाबाद से टैक्सी ड्राइवर हिरासत में, NIA ने घर से बरामद किया यूरिया पीसने वाला ग्राइंडर; डॉ. मुजम्मिल से कनेक्शन

भारतDelhi Car Blast: कार ब्लास्ट के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन और लाल किला आज बंद, जानें क्या चांदनी चौक रहेगा खुला?

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें