मारूती अर्टिगा खरीदने का सही समय, ओल्ड वेरियंट पर मिल रहा 1.1 लाख तक का डिस्काउंट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 2, 2019 16:39 IST2019-02-02T16:39:55+5:302019-02-02T16:39:55+5:30

मल्टी पर्पज व्हीकल कैटेगरी में अर्टिगा लंबे समय से अपनी जगह बनाए हुए है...

Maruti Ertiga unsold stock of old gen variants Offered at Rs 1.1 L discount | मारूती अर्टिगा खरीदने का सही समय, ओल्ड वेरियंट पर मिल रहा 1.1 लाख तक का डिस्काउंट

मारूती अर्टिगा खरीदने का सही समय, ओल्ड वेरियंट पर मिल रहा 1.1 लाख तक का डिस्काउंट

मारूति सुजुकी अपनी फेमस कारों में से एक अर्टिगा पर 1.1 लाख तक की छूट दे रही है। यह ऑफर अर्टिगा के ओल्ड वेरिएंट पर दिया जा रहा है। 2012 में लॉन्च की गई इस कार पर मिलने वाली छूट सिर्फ उन्हीं डीलरशिप्स पर मिल रही है जहां इस मॉडल की कार अभी तक बिकी नही हैं। अर्टिगा के डीजल मॉडल पर 1.1 लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है वहीं 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन मॉडल पर 53,000 तक की छूट दी जा रही है। अर्टिगा के सीएनजी मॉडल पर 28,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है।  
 
अप्रैल 2012 में लॉन्च किए जाने के बाद अक्टूबर 2015 में अर्टिगा को मिड-साइकल अपडेट दिया गया था। लॉन्चिंग के बाद से अभी तक अर्टिगा की करीब 4.2 लाख कारें बेची गई हैं। फिलहाल में अर्टिगा 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। लॉन्चिंग के कुछ समय बाद ही इस कार के पेट्रोल वर्जन को 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी पेश किया गया। 

मल्टी पर्पज व्हीकल कैटेगरी में अर्टिगा काफी पसंद की जाने वाली कार है। इस सेगमेंट में रेनॉ लॉजी और हाल ही में लॉन्च की गई महिंद्रा मराजो शामिल हैं। नई अर्टिगा के Z+ मॉडल को कई नए फीचर के साथ लॉन्च किया गया। इसमें मारुति सुजुकी का स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐंड्रायॅड ऑटो, ऐपल कारप्ले और नेविगेशन फीचर के साथ आता है। 

रियर पार्किंग सेंसर में कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 15-इंच अलॉय व्हील और हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स और एबीएस सभी वेरियंट्स में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। ऐसा नही है कि नई अर्टिगा में सबकुछ दे दिया गया है। इसमें आपको डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प्स और डायमंड कट अलॉय व्हील जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं।

Web Title: Maruti Ertiga unsold stock of old gen variants Offered at Rs 1.1 L discount

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे