कल आ रही है महिंद्रा थार, लंबे समय से हो रहा था इंतजार, देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव

By रजनीश | Published: August 14, 2020 04:32 PM2020-08-14T16:32:33+5:302020-08-14T16:32:33+5:30

महिंद्रा की थार ऑफरोडर एसयूवी है। यह कार अपने रफ एंड टफ और क्लासिक लुक के लिए जानी जाती है। लंबे समय से इस कार में बड़े अपडेट की जरूरत महसूस की जा रही थी जिसे अब कंपनी ने अपग्रेड किया है।

Mahindra Thar to break cover in fresh form tomorrow | कल आ रही है महिंद्रा थार, लंबे समय से हो रहा था इंतजार, देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsनई महिंद्रा थार में BS6 एमिशन वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 140hp की पावर जेनरेट करता है।थार 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है साथ ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।

कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित कार नई थार (Mahindra Thar) कल पेश की जाएगी। महिंद्रा की इस ऑफरोडर कार को नए डिजाइन, नए इंटीरियर और नए इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। 

नई महिंद्रा थार GEN 3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसी प्लेटफॉर्म पर महिंद्रा की स्कॉर्पियो और TUV 300 जैसी कारों का निर्माण किया जाता है। कार के अंदर ज्यादा स्पेस के लिए इस बार महिंद्रा थार के साइज को भी बड़ा कर सकती है। 

लुक
नई महिंद्रा थार को पिछले कुछ समय में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया। लेकिन इसकी फाइनल तस्वीर अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि, न्यू-जेनरेशन मॉडल की स्टाइलिंग मौजूदा मॉडल से अलग होगी। नई थार एसयूवी नए चेसिस और नए बॉडी पैनल के साथ आएगी।

इंजन और पावर
नई महिंद्रा थार में BS6 एमिशन वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 140hp की पावर जेनरेट करता है। थार 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है साथ ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। हालांकि ऑटोमैटिक इंजन आने वाले कुछ समय बाद ही उपलब्ध हो सकेगा। एसयूवी में नए 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा।

दिए जाएंगे लेटेस्ट फीचर्स
नई महिंद्रा थार में टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम, इसमें रूफ माउंटेड स्पीकर्स, नई MID यूनिट, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग्स जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए जाएंगे। फिलहाल इसके कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

Web Title: Mahindra Thar to break cover in fresh form tomorrow

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे