Mahindra Morazzo के इंटीरियर का हुआ खुलासा, इन फीचर्स से होगी लैस
By सुवासित दत्त | Updated: August 18, 2018 15:32 IST2018-08-16T12:43:16+5:302018-08-18T15:32:33+5:30
Mahindra Marazzo को इसी साल दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

Mahindra Morazzo के इंटीरियर का हुआ खुलासा, इन फीचर्स से होगी लैस
Mahindra की जल्द लॉन्च होने वाली MPV Marazzo के इंटीरियर का खुलासा हो गया है। इस कार के टीजर को पहले ही लॉन्च कर दिया गया था। कंपनी ने अब Mahindra Marazzo के इंटीरियर की तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों से भी इस नई कार के बारे में काफी जानकारी सामने आई है।
Mahindra Marazzo 7-सीटर और 8-सीटर लेआउट में आएगी। 7 सीटर वेरिएंट के सेकेन्ड रो में कैप्टन सीट लगाया गया है वहीं 8 सीटर वेरिएंट में बेंच सीट लगाया गया है। सबसे पिछले रो में जाने के लिए कैप्टन सीट को फोल्ड करना पड़ेगा।
सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि तीसरे रो को अगर फोल्ड नहीं किया जाए तो इस कार का बूट स्पेस कम होगा। लेकिन, अगर तीसरे रो को फोल्ड किया जाय तो सामान रखने के लिए पर्याप्त स्पेस मिलेगा। Mahindra Marazzo के डैशबोर्ड को ब्लैक और बीज कलर में तैयार किया गया है। इसके अलावा इस कार में लेदर सीट, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और तीसरे रो के लिए एसी वेंट्स लगाया गया है।
इंजन की बात करें तो Mahindra Marazzo में 1.5-लीटर का डीजल इंजन लगा हो सकता है जो 121hp पावर और 300Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जा सकता है। Mahindra Marazzo को इसी साल दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।


