Lamborghini Huracan Evo Spyder भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और इसकी खासियत
By रामदीप मिश्रा | Updated: October 10, 2019 15:57 IST2019-10-10T15:57:20+5:302019-10-10T15:57:20+5:30
Huracan Evo Spyder में 5.2-लीटर V10 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलवा 640hp, 600Nm और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Lamborghini Huracan Evo Spyder
Lamborghini (लेम्बोर्गिनी) ने भारत में 4.1 करोड़ रुपये की कीमत के साथ Huracan Evo Spyder लॉन्च कर दी है। Huracan Evo का ड्रॉप-टॉप वर्जन कूप की तरह ही है। Huracan Evo Spyder को गुरुवार (10 अक्टूबर) को मुंबई में लेम्बोर्गिनी के सबसे नए शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर लॉन्च किया गया। इसकी कीमत कीमत 4.1 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) रुपये है।
Huracan Evo Spyder में 5.2-लीटर V10 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलवा 640hp, 600Nm और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। स्पाइडर को लैम्बोर्गिनी डिनमिका वीकोलो इंटीगेटा (एलडीवीआई) चेसिस कंट्रोल सिस्टम, रियर-व्हील स्टीयरिंग और टॉर्क वेक्टरिंग सिस्टम भी दिया गया है।
लेम्बोर्गिनी का दावा है कि कार 3.1 सेकेंड 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और यह 323 किलो मीटर प्रति घंटा के हिसाब से दौड़ सकती है।
स्पाइडर की सॉफ्ट-टॉप रूफ मैकेनिज्म इस कार को 120 किग्रा भारी बनाती है। छत में एक इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिक सेटअप का उपयोग किया गया है। इसी वजह से 17 सेकंड में छत खुल जाती है। वही, ऑटोमेटिक पॉप-अप रोलओवर सीट के पीछे दिया गया है। कार के शौकीन लोग अपने अनुसार स्पाइडर कार को कई मायनों में एडजस्ट कर सकते हैं।
अगर देखा जाए तो इस स्पाइडर कार की तुलना फरारी 488 स्पाइडर और ऑडी आर8 स्पाइडर से की जा रही है। बता दें कि 2019 भारत में इतालवी कार निर्माता के लिए एक अच्छा साल रहा है।