Kia Motors के पहले SUV मॉडल का इसी महीने से परीक्षण उत्पादन होगा शुरू, जानिए कब होगा लॉन्च
By भाषा | Updated: January 20, 2019 14:46 IST2019-01-20T14:45:42+5:302019-01-20T14:46:27+5:30
कंपनी का लक्ष्य प्रत्येक छह महीने में एक मॉडल पेश करने का है। कंपनी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर कारखाने में एक अरब डॉलर का निवेश कर रही है। यह वैश्विक स्तर पर किया मोटर्स का 15वां कारखाना होगा।

Kia Motors के पहले SUV मॉडल का इसी महीने से परीक्षण उत्पादन होगा शुरू, जानिए कब होगा लॉन्च
Kia Motors के पहले मॉडल का परीक्षण उत्पादन इसी महीने से
किया मोटर्स इंडिया को उम्मीद है कि उसके पहले मॉडल एसयूवी एसपी कॉन्सेप्ट का परीक्षण उत्पादन आंध्र प्रदेश के संयंत्र में इसी महीने शुरू हो जाएगा। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि हम इस वाहन को 2019 के मध्य में भारत में उतारने की उम्मीद कर रहे हैं।
दक्षिण कोरिया की किया मोटर्स की अनुषंगी अपने विनिर्माण संयंत्र को शुरू करने के अंतिम चरण में है। इस संयंत्र की सालाना स्थापित क्षमता तीन लाख वाहनों की होगी।
अपने आगामी मॉडल के लिए कंपनी अखिल भारतीय स्तर पर बिक्री नेटवर्क स्थापित करने की प्रक्रिया में भी है।
किया मोटर्स इंडिया के प्रमुख (विपणन एवं बिक्री) मनोहर भट ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि यह संयंत्र जल्द पूर्ण रूप से परिचालन में आ जाएगा। इसकी सालाना स्थापित क्षमता तीन लाख इकाई की होगी। हमारे पहले मॉडल एसपी2आई कारों का परीक्षण उत्पादन जनवरी अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में हम यही मॉडल सबसे पहले उतारेंगे।’’
कंपनी का इरादा इस एसयूवी की बिक्री इस साल के मध्य तक शुरू करने का है। पिछले साल आटो एक्सपो में इस मॉडल को पहली बार प्रदर्शित किया गया था। अभी इस मॉडल का भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से परीक्षण किया जा रहा है।
कंपनी का लक्ष्य प्रत्येक छह महीने में एक मॉडल पेश करने का है। कंपनी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर कारखाने में एक अरब डॉलर का निवेश कर रही है। यह वैश्विक स्तर पर किया मोटर्स का 15वां कारखाना होगा।
बिक्री नेटवर्क के बारे में भट ने कहा कि हमारा लक्ष्य अखिल भारतीय नेटवर्क का है। इसमें बड़े शहरों के अलावा छोटे शहर भी शामिल होंगे।