KIA मोटर्स वित्त वर्ष के अंत तक 300 केन्द्रों तक पहुंचायेगी बिक्री नेटवर्क

By भाषा | Updated: November 18, 2019 11:32 IST2019-11-18T11:32:28+5:302019-11-18T11:32:28+5:30

किया की अगले साल फरवरी में होने वाली बहु-उपयोगी वाहन कार्निवल पेश करने की योजना है। उसके बाद एक और नया वाहन पेश किया जाएगा।

Kia Motors to expand sales network to over 300 touchpoints by end of current fiscal | KIA मोटर्स वित्त वर्ष के अंत तक 300 केन्द्रों तक पहुंचायेगी बिक्री नेटवर्क

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकंपनी पहले ही तीन साल में छह कार पेश करने की बात कह चुकी है।कंपनी के सेल्टोस की बुकिंग फिलहाल 62,000 इकाई पर पहुंच गयी है।

दक्षिण कोरिया की किया मोटर्स की चालू वित्त वर्ष में भारत में अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार 300 से अधिक केन्द्रों तक करने की योजना है। कंपनी उन क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर गौर कर रही है जहां उसकी फिलहाल मौजूदगी नहीं है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह कहा। सिर्फ एक मॉडल के साथ घरेलू यात्री वाहन खंड में बिक्री के संदर्भ में पांचवें स्थान पर पहुंची।

कंपनी का छाटे शहरों में नये बिक्री केंद्र खोलने का लक्ष्य है ताकि वह अपने संभावित ग्राहकों तक पहुंच सके। किया मोटर्स इंडिया के विपणन और बिक्री प्रमुख मनोहर भट्ट ने कहा, ‘‘हमने 260 बिक्री केंद्रों के साथ काम शुरू किया। हम अपने बिक्री नेटवर्क में 50 और केंद्र जोड़ने की योजना है। पूर्वोत्तर, तेलंगाना का उत्तरी हिस्सा, पश्चिमी राजस्थान आदि ऐसे कुछ क्षेत्र हैं जहां हमारा प्रतिनिधित्च अच्छा नहीं है। इसीलिए हम अंतर पाटने पर गौर कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी नये उत्पाद पेश करने से पहले नेटवर्क के संदर्भ में पूर्ण रूप से तैयार होना चाहती है। किया की अगले साल फरवरी में होने वाली बहु-उपयोगी वाहन कार्निवल पेश करने की योजना है। उसके बाद एक और नया वाहन पेश किया जाएगा।

कंपनी पहले ही तीन साल में छह कार पेश करने की बात कह चुकी है। यानी छह महीने में एक मॉडल। कार्निवल आने के साथ हम पूरी तरह तैयार और ग्राहकों के करीब पहुंचना चाहते हैं।’’ कंपनी के सेल्टोस की बुकिंग फिलहाल 62,000 इकाई पर पहुंच गयी है। इसमें से 33,000 इकाइयों की आपूर्ति की जा चुकी है। वैश्विक स्तर पर दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी 180 देशों में अपने उत्पाद बेचती है।

Web Title: Kia Motors to expand sales network to over 300 touchpoints by end of current fiscal

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे