KIA मोटर्स ने एसयूवी सेल्टोस के साथ भारत में रखा कदम, दाम 9.69 लाख रुपये से शूरू
By भाषा | Updated: August 22, 2019 14:58 IST2019-08-22T14:58:26+5:302019-08-22T14:58:26+5:30
वाहन निर्माता कंपनी किया मोटर्स की योजना भारत निर्मित स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सेल्टोस का निर्यात अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के बाजारों में करने की है।

किया मोटर्स ने भारतीय बाजार में ऐसे समय कदम रखा है जब वाहन उद्योग कमजोर मांग की समस्या से जूझ रहा है।
कोरिया की दिग्गज वाहन कंपनी किया मोटर्स ने एसयूवी ' सेल्टोस ' को पेश करके बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में कदम रखा है। इसकी शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये रखी गई है।
मध्यम आकार की एसयूवी कार सेल्टोस का विनिर्माण कंपनी के आंध्र प्रदेश के अनंतपुर कारखाने में किया जाएगा। इसके पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण बाजार में उपलब्ध होंगे। किया मोटर्स ने भारतीय बाजार में ऐसे समय कदम रखा है जब वाहन उद्योग कमजोर मांग की समस्या से जूझ रहा है।
उद्योग सरकार से प्रोत्साहन पैकेज और जीएसटी दर में कटौती की मांग कर रहा है। कंपनी के विपणन विभाग के प्रमुख और उपाध्यक्ष मनोहर भट्ट ने कहा कि कंपनी को अब तक सेल्टोस की 32,305 बुकिंग मिली है।
Distinctive, Powerful, Wide, and Bold. That's what makes the #KiaSeltos#BadassByDesign! And with 6,046 bookings in the first 24 hours itself, we are excited to continue expanding in the Indian market. #SeltosIndiaLaunchpic.twitter.com/B4ype2Fnhq
— Kia Motors India (@KiaMotorsIN) August 22, 2019