वीडियो: महिला ने लबे रोड सरकारी बस के सामने अड़ा दिया अपना स्कूटर, ड्राइवर से पालन कराया ट्रैफिक रूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2019 13:27 IST2019-09-30T13:27:15+5:302019-09-30T13:27:15+5:30

लाल स्कूटी पर सवार एक बहादुर महिला का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है। महिला सड़क पर गलत तरीके से चल रही बस का रास्ता रोक कर खड़ी है।

Kerala woman on scooty makes bus driver take right lane Internet explodes in praise | वीडियो: महिला ने लबे रोड सरकारी बस के सामने अड़ा दिया अपना स्कूटर, ड्राइवर से पालन कराया ट्रैफिक रूल

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट

Highlightsकेरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की लाल और पीली रंग की बस कसारागोड से कोट्टायम की ओर जा रही है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग महिला को बहादुर बताते हुये उसकी प्रशंसा कर रहे हैं।

केरल में लाल रंग की स्कूटी से चलने वाली एक महिला की खूब चर्चा है। लोग उसके वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं। दरअसल महिला किसी सुपरहीरो की तरह गलत साइड से जा रही एक बस का रास्ता रोक कर खड़ी हो गयी।

वीडियो में दिखाया गया है कि केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की लाल और पीली रंग की बस कसारागोड से कोट्टायम की ओर जा रही है। बस को जिस रास्ते से गुजरना चाहिये वह उसके उल्टे साइड से चल रही है। इसी रास्ते में बस के सामने की तरफ से एक महिला खड़ी है।

महिला चाहती तो अन्य लोगों की तरह दांये-बांये से निकल सकती थी लेकिन गलत रास्ते से बस चला रहे चालक को सड़क के नियम याद दिलाने के लिये महिला चलती बस के सामने डट कर खड़ी रही। मजबूरन चालक को बस सही साइड से ले जाना पड़ा।

इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग महिला को बहादुर बताते हुये उसकी प्रशंसा कर रहे हैं लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि घटना का वीडियो किसने बनाया और यह महिला कौन है। लेकिन इस वीडियो ने फेमस मलयालम एक्टर यूनी मुकुंदन का ध्यान अपनी ओर खींचा जिसने इस वीडियो को अपने फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर किया।

1 सितंबर से लागू नये ट्रैफिक नियम के मुताबिक नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माने का प्रावधान है। हालांकि कई राज्यों ने इस नये मोटर वाहन अधिनियम का विरोध भी किया। इसमें केरल भी शामिल है।

केरल सरकार ने राज्य में ट्रैफिक के भारी भरकम जुर्माने को कम किया है। राज्य के परिवहन मंत्री ससींद्रन ने मीडिया को बताया कि केरल ने कानून का विरोध नहीं किया बल्कि अतार्किक और अवैज्ञानिक तरीके से बढ़ाये गये इस तरह के जुर्माने और अधिनियम को लागू करने के तरीके के खिलाफ था। 

Web Title: Kerala woman on scooty makes bus driver take right lane Internet explodes in praise

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे