भारत में लॉन्च हुई JAWA की तीन दमदार बाइक, जानें फीचर्स और कीमत

By भाषा | Published: November 16, 2018 04:55 PM2018-11-16T16:55:08+5:302018-11-16T16:55:08+5:30

इनकी कीमतें 1.55 लाख रुपये से 1.89 लाख रुपये के बीच होंगी।

Jawa, Jawa 42 and Jawa Perak (Bobber) three bike launched in india know price and feature | भारत में लॉन्च हुई JAWA की तीन दमदार बाइक, जानें फीचर्स और कीमत

फोटो साभार- ट्विटर

महिंद्रा एंड महिंद्रा की अनुषंगी क्लासिक लीजेंड्स ने ऐतिहासिक मोटरसाइकिल ब्रांड जावा को देश में नये सिरे से पेश किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बाजार में जावा के तीन नये मॉडल जावा 42, जावा और जावा पेरक को पेश किया।

इनकी कीमतें 1.55 लाख रुपये से 1.89 लाख रुपये के बीच होंगी। महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हमने अपने दोपहिया कारोबार के अनुकूल उत्पाद पाया है। यह ब्रांड जावा महिंद्रा के मूल्यों के अनुकूल है।’’ 

इस मौके पर रुस्तमजी समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बोमन रुस्तम ईरानी और फाई कैपिटल मैनेजमेंट के संस्थापक अनुपम थरेजा भी उपस्थित रहे। ये दोनों कंपनियां भी क्लासिक लीजेंड्स में हिस्सेदार हैं। महिंद्रा की क्लासिक लीजेंड्स में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस वाहन में 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन है जिसमें सिंगल सिलिंडर एवं दोहरा क्रेडल चेसिस जैसी विशिष्टताएं हैं।

थरेजा ने बताया कि इस मोटरसाइकिल की ऑनलाइन बुकिंग बृहस्पतिवार से शुरू हो गयी है और उपभोक्ताओं के लिये ये सात दिसंबर से उपलब्ध होने लगेंगे। जावा बाइक मध्य प्रदेश के इंदौर के पास पीतमपुर में स्थित कंपनी के नये विनिर्माण संयंत्र में बनायी जायेगी। थरेजा ने कहा कि संयंत्र की क्षमता सालाना 50 लाख बाइक बनाने की है।

महिंद्रा ने जावा बाइक को भारत में पुन: पेश करने के लिये इसे बनाने वाली चेक गणराज्य की कंपनी के साथ 2016 में सौदा किया था। इस सौदे से क्लासिक लीजेंड्स को भारत तथा पूर्वी एशियाई बाजारों में जावा नाम से बाइक उतारने की मंजूरी मिली।
 

Web Title: Jawa, Jawa 42 and Jawa Perak (Bobber) three bike launched in india know price and feature

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे