पिछले साल भारतीय बाजार वापसी करने वाली क्लासिक लेजेंड्स कंपनी Jawa मोटरसाइकिल जल्द ही Jawa 90th Anniversary एडिशन मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है। भारत में यह बाइक जावा के 90वीं वर्षगांठ पर लॉन्च होगी। जिसकी एक्सशो रूम कीमत 1.73 लाख निर्धारित की गई है।
बता दें कि जावा 90वीं एनिवर्सरी एडिशन को नए स्पेशल क्लासिक कलर से रंगा गया है जो 1929 मॉडल जावा 500 OHV मोटरसाइकल के डार्क रैड और क्रीम कलर कॉम्बिनेशन में होगा। कंपनी देश में महज 90 बाइक्स की ही देश में बिक्री करेगी। लिमिटेड एडिशन मॉडल कंपनी की जावा स्टैंडर्ड पर बेस्ड होगी और इसमें कुछ एक्सक्लूजिव पेंट स्कीम्स दी जाएगी। इसके अलावा इसके फ्यूल टैंक पर 90वीं वर्षगांठ का स्टिकर भी लगाया जाएगा।
कस्टमर इसे खरीदने के लिए 22 अक्टूबर 2019 से पहले बुकिंग कर सकते हैं। बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 293 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर इंजन देगी, जो कि 26 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक्स एब्जॉर्बर दिए जाएंगे।