इंटरनेशनल रोड ट्रिप के लिए अब भारत से प्री-बुक करें सेल्फ ड्राइव कार

By सुवासित दत्त | Published: July 26, 2018 11:07 AM2018-07-26T11:07:36+5:302018-07-26T11:07:36+5:30

यूएन वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन (UNWTO) के मुताबिक साल 2020 तक विदेश जाने वाले भारतीय सैलानियों की संख्या 50 मिलियन के आसपास हो जाएगी।

Indians can now pre-book self-drive cars for international road trips | इंटरनेशनल रोड ट्रिप के लिए अब भारत से प्री-बुक करें सेल्फ ड्राइव कार

इंटरनेशनल रोड ट्रिप के लिए अब भारत से प्री-बुक करें सेल्फ ड्राइव कार

अगर आप छुट्टी मनाने विदेश जा रहे हैं और वहां रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय पर्यटक के इस सपने को पूरा किया है Avis India ने। Avis India एक कार सर्विस प्रोवाइडर है जिसके वेबसाइट और ऐप के ज़रिए पर्यटक विदेश में अपने लिए सेल्फ-ड्राइव कार बुक कर सकते हैं। Avis देश की पहली कार रेंटल कंपनी है जो 170 देशों के 5,500 से ज्यादा लोकेशन पर सेल्फ-ड्राइव कार उपलब्ध कराएगी।

यूएन वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन (UNWTO) के मुताबिक साल 2020 तक विदेश जाने वाले भारतीय सैलानियों की संख्या 50 मिलियन के आसपास हो जाएगी। इसलिए इंटरनेशन सेल्फ-ड्राइव कार रेंटर का आइडिया भविष्य के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है।

आमतौर पर विदेश जाने वाले भारतीय सैलानियों को किसी दूसरे देश में सेल्फ-ड्राइव कार लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन, Avis के ज़रिए ये काफी आसान हो जाएगा। Avis के ग्राहकों को 'Pay Later' का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। साथ ही ग्राहकों को इंस्टैंट बुकिंग कंफर्मेशन, जीपीएस, वन-वे रेंटल, अनलिमिटेड माइलेज, एड ऑन ड्राइवर ऑप्शन, चाइल्ड सेफ्टी सीट और कार इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।

शुरुआती ऑफर के तौर पर कंपनी अपने ग्राहकों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस भी दे रही है। इस बारे में बात करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुनील गुप्ता ने कहा, 'हम अपने ग्राहकों को एक वर्ल्ड क्लास कार रेंटल एक्सपीरिएंस देना चाहते हैं। इस सेवा के ज़रिए हमारे ग्राहक इंटरनेशन रोड ट्रिप पर सेल्फ-ड्राइव कार का लुत्फ उठा सकेंगे। ग्राहक अपने मनमुताबिक जगह कार को पिक या ड्रॉप भी कर सकते हैं। हमने ग्राहकों के आराम का काफी ख्याल रखा है।'

Web Title: Indians can now pre-book self-drive cars for international road trips

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे