लाइव न्यूज़ :

लॉकडाउन का असर: देश के ऑटो डीलर्स पर मंडरा रहा संकट, 7.27 लाख BS-4 वाहन हो जाएंगे कबाड़, जानें पूरा मामला 

By आनंद शर्मा | Updated: March 26, 2020 21:27 IST

यदि समय रहते सुप्रीम कोर्ट से ऑटोमोबाइल डीलर्स को राहत नहीं मिली तो लगभग 6350 करोड़ रुपए कीमत के 7.27 लाख बीएस-4 वाहनों के कबाड़ होने की आशंका जताई जा रही है.

Open in App
ठळक मुद्देसुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बीएस-4 वाहनों का आरटीओ रजिस्ट्रेशन 31 मार्च के बाद संभव नहीं हो पाएगा. सूरत में देशभर में 6350 करोड़ रुपए कीमत के 7.27 लाख बीएस-4 वाहनों के कबाड़ होने की आशंका बनी हुई है.

नागपुर: पहले से आर्थिक मंदी का सामना कर रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर पर अब कोराना कहर बरपा रहा है. कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू कर दिया है. इससे प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय (आरटीओ) में वाहनों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं. वहीं, शोरूम भी बंद होने से वाहनों की बिक्री ठप हो गई है. 

परिणामस्वरूप देशभर के ऑटोमोबाइल डीलर्स पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है. यदि समय रहते सुप्रीम कोर्ट से ऑटोमोबाइल डीलर्स को राहत नहीं मिली तो लगभग 6350 करोड़ रुपए कीमत के 7.27 लाख बीएस-4 वाहनों के कबाड़ होने की आशंका जताई जा रही है.

इस बारे में ऑटोमोबाइल डीलर्स की राष्ट्रीय स्तर की संस्था ‘फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष काले ने लोस से बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया गया है. इस सबके बीच, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बीएस-4 वाहनों का आरटीओ रजिस्ट्रेशन 31 मार्च के बाद संभव नहीं हो पाएगा. 

अब चूंकि लॉकडाउन लागू है और आरटीओ कार्यालयों में कामकाज बंद है. ऐसी सूरत में देशभर में 6350 करोड़ रुपए कीमत के 7.27 लाख बीएस-4 वाहनों के कबाड़ होने की आशंका बनी हुई है. ऐसा होने पर देश के 15500 ऑटोमोबाइल डीलर्स आर्थिक संकट में आ जाएंगे. इतना ही नहीं, इन डीलर्स द्वारा अपने 26 हजार आउटलेट्स के जरिए बेचे गए ऐसे लगभग 1 लाख से अधिक बीएस-4 वाहनों का भी आरटीओ रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है. ऐसे में इन वाहनों की वैद्यता पर भी तलवार लटक रही है.

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अटकी

आशीष काले का कहना है कि कल तक महाराष्ट्र में आरटीओ कार्यालयों में व्हीकल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी थी. लेकिन लॉक डाउन के चलते ऑटोमोबाइल डीलर्स का स्टाफ आरटीओ कार्यालय में नहीं जा सका. जिन्होंने जाने का प्रयास किया उन पर कार्रवाई हो गई. वहीं, देश के अन्य राज्यों में भी आरटीओ कार्यालयों में कामकाज ठप हो गया है. ऐसी सूरत में बीएस-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक पूरा होना संभव नहीं है. इससे डीलर्स आर्थिक संकट में आ जाएंगे.

सुप्रीम कोर्ट से है उम्मीद : काले

‘फाडा’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष काले ने बताया कि  कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए लागू लॉक डाउन की स्थिति में बीएस-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक हो पाना संभव न होने से फाडा ने राहत प्रदान करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में गत सप्ताह और 24 मार्च को अपील दायर की है. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार इस अपील पर 27 मार्च को सुनवाई हो सकती है. फाडा को उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट आॅटोमोबाइल डीलर्स को राहत प्रदान कर सकता है.बॉक्सशोरूम में रखे नए बीएस-4 वाहनों की स्थिति*

- 7 लाख दुपहिया वाहन ( कीमत रु. 3850 करोड़) - 15 हजार पैसेंजर वाहन ( कीमत रु. 1050 करोड़)- 12 हजार कमर्शियल वाहन (कीमत रु. 1440 करोड़)(* इन वाहनों का आरटीओ रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. इनके अलावा अब तक बिके लगभग 1 लाख से अधिक वाहनों का भी आरटीओ रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है.)

टॅग्स :कोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें