Hyundai QXI SUB-4M की चल रही है टेस्टिंग, जल्द हो सकती है लॉन्च

By सुवासित दत्त | Published: August 4, 2018 04:56 PM2018-08-04T16:56:20+5:302018-08-04T16:56:20+5:30

कंपनी की कोशिश है कि साल 2020 तक Hyundai भारतीय बाज़ार में नंबर वन कार कंपनी के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहती है।

Hyundai QXI SUB-4M SUV SPIED TESTING | Hyundai QXI SUB-4M की चल रही है टेस्टिंग, जल्द हो सकती है लॉन्च

Hyundai QXI SUB-4M की चल रही है टेस्टिंग, जल्द हो सकती है लॉन्च

साउथ कोरिया की मशहूर कार कंपनी Hyundai ने भारत में अपनी नई सब-4 मीटर एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस सब-4 मीटर एसयूवी को QXI कोडनेम दिया दया है। इस एसयूवी की भारतीय बाज़ार में टक्कर Maruti Suzuki Vitara Brezza और Tata Nexon से होगा। टेस्टिंग के वक्त Hyundai QXI पूरी तरह से ढकी हुई थी इसलिए कार के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। हालांकि, मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो Hyundai QXI को कंपनी की जल्द लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी Carlino की तर्ज पर तैयार किया गया है। Hyundai Carlino को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Hyundai QXI को साल 2019 में लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसी साल Hyundai Santro के रिप्लेसमेंट को लॉन्च करने वाली है जिसके नाम का खुलासा अक्टूबर 2018 में किया जाएगा। कंपनी की कोशिश है कि साल 2020 तक Hyundai भारतीय बाज़ार में नंबर वन कार कंपनी के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहती है।

Hyundai QXI के इंजन स्पेसिफिकेशन का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें 1.0-लीटर T-GDi टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया जा सकता है जो 120 बीएचपी का पावर और 117Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को पूरी तरह से भारत में तैयार किया जा रहा है। इस एसयूवी में डीज़ल इंजन का भी ऑप्शन दिया जाएगा। डीजल वर्जन में 1.4-लीटर U2 CRD-i इंजन लगाया जा सकता है।

फोटो क्रेडिट

Web Title: Hyundai QXI SUB-4M SUV SPIED TESTING

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे