कार खरीदने वालों के लिए शानदार ऑफर, नौकरी चली गई तो ये कार कंपनी भरेगी ग्राहकों का पैसा!

By रजनीश | Updated: May 11, 2020 13:37 IST2020-05-11T13:37:56+5:302020-05-11T13:37:56+5:30

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन की तारीख फिलहाल 17 मई तक है लेकिन उससे पहले काफी छूट दे दी गई है। वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने प्लांटों में काम शुरू कर दिया है और कारों के शोरूम्स भी खुलने लगे हैं।

Hyundai launches EMI Assurance scheme to make buying cars easier | कार खरीदने वालों के लिए शानदार ऑफर, नौकरी चली गई तो ये कार कंपनी भरेगी ग्राहकों का पैसा!

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsह्युंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने अपने सेलेक्टेड मॉडल्स वाली कार खरीदने वाले ग्राहकों को EMI इंश्योरेंस देने का वादा किया है।कंपनी ने अपनी तरफ से जारी बयान में कहा, 'यह ऑफर हुंडई के नए ग्राहकों के लिए है जिन्हें तीन महीने ईएमआई इंश्योरेंस दिया जाएगा। 

कोरोना संकट के दौर में पूरी तरह से ठप्प हो चुकी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अब धीरे-धीरे उत्पादन औऱ बिक्री का काम शुरू हो गया है। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के ऑफर पेश कर रही हैं। कार निर्मता कंपनी ह्युंडई ने भी ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है.. 

ह्युंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने अपने सेलेक्टेड मॉडल्स वाली कार खरीदने वाले ग्राहकों को EMI इंश्योरेंस देने का वादा किया है। इस स्कीम को 'ह्युंडई ईएमआई एश्योरेंस' नाम दिया गया है। 

कंपनी की इस स्कीम में ग्राहकों ये फायदा दिया जा रहा है कि यदि ग्राहक की नौकरी चली जाती है तो कार कंपनी तीन महीने तक ईएमआई भरेगी। हुंडई के मुताबिक इस इस योजना का लाभ मई महीने में कार खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेगा। 

कंपनी ने अपनी तरफ से जारी बयान में कहा, 'यह ऑफर हुंडई के नए ग्राहकों के लिए है जिन्हें तीन महीने ईएमआई इंश्योरेंस दिया जाएगा। 

जरूरी शर्त
कंपनी की तरफ से दी जाने वाली ईएमआई पर शर्त यह है कि कार खरीदने की तारीख से लेकर एक साल तक की अवधि में ही ग्राहकों को यह सुविधा दी जाएगी। लेकिन ईएमआई शुरू होने के शुरुआती तीने महीने में ही यदि नौकरी जाती है तो तब यह छूट लागू नहीं होगी। 

कंपनी ऐसे अनिश्चित समय में कार खरीदने को आसान बनाने के लिए अपनी तरह का पहला ईएमआई एश्योरेंस स्कीम लेकर आई है।

देशभर में लॉकडाउन के चलते अप्रैल महीने में वाहनों की बिक्री पूरी तरह बंद रही। कई कंपनियों ने तो जानकारी दी कि अप्रैल महीने में वो एक भी कार नहीं बेच पाईं। फैक्ट्रियों के साथ-साथ शोरूम भी बंद रहे। कई कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने और कोरोना से लोगों के बचाव हेतु कारों की ऑनलाइन बिक्री कर रही हैं।

Web Title: Hyundai launches EMI Assurance scheme to make buying cars easier

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे