लाखों दिलों की धड़कन अभिनेता ऋतिक रोशन मंहगी कारों पर अपनी जान छिड़कते हैं। ऋतिक ने हाल ही में Aston Martin Rapide S खरीदी है जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.9 करोड़ रुपये है। हाल ही में ऋतिक के साथ इस कार की तस्वीर इंटरनेट पर दिखी थी। ये एक सिल्वर कलर की Aston Martin Rapide S है। ये एक 4 डोर सैलून कार है जिसमें स्पोर्ट्स कार की खूबियां हैं।
Aston Martin Rapide S में 6.0-लीटर V12 इंजन लगा है जिसे ZF द्वारा तैयार किए गए 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। Aston Martin Rapide S में 552 बीएचपी का पावर और 620Nm का टॉर्क देता है। कार की टॉप स्पीड 327 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Aston Martin Rapide S रियर सीट में भी एक इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। साथ ही कार में 1000 वॉट Bang & Olufsen ऑडियो सिस्टम लगाया गया है। कार में 3-स्टेड डायनेमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी इत्यादि जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
ऋतिक के अलावा बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटी हैं जो Aston Martin की कारों के शौकीन हैं। रणवीर सिंह ने भी पिछले साल Aston Martin Rapide S खरीदी थी।
Image Source: www.in.com