Honda की CR-V Suv सहित ये मॉडल अगले महीने से होंगे महंगे, जानें क्या है नई कीमत

By भाषा | Updated: January 18, 2019 11:45 IST2019-01-18T11:45:31+5:302019-01-18T11:45:31+5:30

Honda's CR-V SUV Price:कंपनी भारतीय बाजार में हैचबैक ब्रियो से लेकर प्रीमियम सेडान अकॉर्ड हाइब्रिड की बिक्री करती है। इससे पहले मारुति सुजुकी ने अपने वाहनों के दाम 10,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी।

Honda's CR-V suv will be expensive from next month, know new price | Honda की CR-V Suv सहित ये मॉडल अगले महीने से होंगे महंगे, जानें क्या है नई कीमत

Honda की CR-V Suv सहित ये मॉडल अगले महीने से होंगे महंगे, जानें क्या है नई कीमत

होंडा कार्स इंडिया ने अगले महीने से अपने वाहनों की कीमतों में 10,000 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जिंस मूल्य में वृद्धि तथा विदेशी विनिमय दर की वजह से उसे कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है।

होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) ने बयान में कहा कि कंपनी की प्रीमियम एसयूवी सीआर-वी का दाम फरवरी से 10,000 रुपये बढ़ जाएगा। अन्य मॉडलों की कीमतों में 7,000 रुपये तक की वृद्धि होगी।

एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक बिक्री एवं विपणन राजेश गोयल ने कहा, ‘‘जिंस कीमतों तथा विदेशी विनिमय दर की वजह से लागत पर काफी दबाव है। हमने इस वृद्धि को काफी समय तक रोकने का प्रयास किया। अब हम एक फरवरी से बढ़ती लागत का कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने जा रहे हैं।’’

कंपनी भारतीय बाजार में हैचबैक ब्रियो से लेकर प्रीमियम सेडान अकॉर्ड हाइब्रिड की बिक्री करती है। इससे पहले मारुति सुजुकी ने अपने वाहनों के दाम 10,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और इसुजु मोटर्स इंडिया ने जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की थी।

English summary :
Honda CR-V SUV Price news price: Honda Cars India has announced an increase of price up to Rs 10,000 in its vehicles from next month. The company said on Thursday that it has to increase due to increase in commodity prices and foreign exchange rates.


Web Title: Honda's CR-V suv will be expensive from next month, know new price

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे