पहली बार सामने आई होंडा की इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी जानकारी, ये है खास फीचर और बैट्री डिटेल

By रजनीश | Updated: June 15, 2019 14:00 IST2019-06-15T14:00:28+5:302019-06-15T14:00:28+5:30

बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण और इसको लेकर आए दिन बनते नए नियमों के चलते कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ जोर दे रही है...

Honda reveals e compact electric car battery details about its adorable EV | पहली बार सामने आई होंडा की इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी जानकारी, ये है खास फीचर और बैट्री डिटेल

एक बार फुल चार्ज होने के बाद कार 200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

होंडा की नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार होंडा E से जुड़ी जानकारी सामने आई है। होंडा की पहली कार है जो इलेक्ट्रिक कार के लिए डिजाइन किए गए प्लेटफॉर्म पर बनी है। होंडा E प्लेटफॉर्म को शहरी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

कार की बैट्री को फ्लोर के नीचे रखा गया है जो कि व्हीलबेस के बीच में है। बेहतर हैंडलिंग और स्टेबिलिटी के लिए वजन को 50:50 में बांटा गया है। कार के पिछले पहिए से जुड़ी हाई टॉर्क इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए कार में पॉवर दिया गया है। 

स्थितियों के अनुकूल बेहतर स्टेबिलिटी के लिए कार के चारों पहियों में अलग-अलग सस्पेंसन दिया गया है। इससे कार राइडिंग का अनुभव काफी स्मूद होगा। सस्पेंसन के निर्माण में एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है इससे कार का वजन घटाने और सस्पेंसन के बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ उसे लंबे समय तक टिकाऊ बनाए रखने में मदद मिलेगी।

बैट्री-
होंडा E कार में 35.5 किलोवाट की लीथियम-ऑयन हाई कैपासिटी बैट्री दी गई है। इसे टाइप 2 एसी कनेक्शन या फिर सीसीएस2 डीसी रैपिड चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है। कार में कुछ नए फीचर भी देखने को मिल सकते हैं जैसे इस कार में साइड मिरर की जगह कैमरा दिखाया गया है।

फीचर-
एक बार फुल चार्ज होने के बाद कार 200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।  इसमें दी गई फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी से 30 मिनट में कार को 80 परसेंट चार्ज किया जा सकता है। कार को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पोर्ट बोनट में ही दिया गया है। साथ ही उसमें एलईडी लाइट भी दी गई है जिससे बैट्री का चार्जिंग स्टेटस पता लगाया जा सकता है।

मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया BS-6 वाली स्विफ्ट और वैगन आर, बढ़ाई कीमत

कार के अंदर ड्युअल टचस्क्रीन दिया गया है जो बैट्री के चार्ज का लेवल, गाड़ी चलाने के दौरान का पॉवर फ्लो और चार्जिंग स्टेटस दिखाता है। बैट्री को वॉटर कूल्ड तरीके से पैक किया गया है जिसे एक निश्चित तापमान बनाए रखा जा सके। इससे बैट्री की अधिकतम क्षमता का इस्तेमाल किया जा सके। होंडा की इस E कार के लिए 31,000 लोगों ने रुचि दिखाया है।  

Web Title: Honda reveals e compact electric car battery details about its adorable EV

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे