मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया BS-6 वाली स्विफ्ट और वैगन आर, बढ़ाई कीमत

By रजनीश | Published: June 15, 2019 10:54 AM2019-06-15T10:54:49+5:302019-06-15T10:54:49+5:30

नए नियमों के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 तक सभी वाहन निर्माता कंपनियों को सभी कारों को BS-VI के हिसाब से बदलना है।

BS6 Compliant Maruti Suzuki Wagon R And Swift Petrol Launched price and features | मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया BS-6 वाली स्विफ्ट और वैगन आर, बढ़ाई कीमत

प्रतीकात्मक फोटो

HighlightsBS-VI के अनुकूल निर्मित स्विफ्ट और वैगन आर की कीमत में वृद्धि की गई है।दोनों ही कार में बीएस-6 अपडेटेड 1.2 लीटर K12B पेट्रोल इंजन दिया गया है।कार में किसी भी तरह का कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने भारत स्टेज-VI (बीएस-6) एमिशन नार्म्स वाली स्विफ्ट और वैगन आर 1.2 मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह नया अपडेट फिलहाल दोनों कार के पेट्रोल वर्जन में ही किया गया है। दोनों ही कार में क्रैश प्रोटेक्शन, ड्युअल एयरबैग, एबीएस विद ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट पहले की तरह ही दिए गए हैं।

कीमत-
इस नए अपडेट के बाद बीएस-6 टेक्नॉलॉजी पर आधारित दोनों ही कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट और वैगन आर 1.2 के पेट्रोल वर्जन की कीमत बढ़ा दी गई है। बीएस-6 वाली स्विफ्ट की कीमत 5.14 लाख से 8.89 लाख तक है। वैगनआर 1.2 पेट्रोल की कीमत 5.10 लाख से 5.91 लाख तक होगी। ये सभी कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की हैं।

इंजन-
दोनों ही कार में बीएस-6 अपडेटेड 1.2 लीटर K12B पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसे इस तरह से ट्यून किया गया है जिससे 83 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क मिलता है। दोनों ही कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा ऑप्शनल एएमटी और ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) यूनिट का विकल्प भी मौजूद है।

बीएस-6 नार्म्स के हिसाब से अपडेट स्विफ्ट और वैगन आर में यूज किया गया इंजन पहली बार मारुति सुजुकी की बलेनो के फेसलिफ्ट में दिया गया था जिसे जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा दोनों ही कार में किसी भी तरह का कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है।

इसी के साथ मारुति सुजुकी इंडिया पहली कार निर्माता कंपनी बन गई है जिसने आधिकारिक तौर पर निर्धारित तारीख 1 अप्रैल 2020 से पहले ही बीएस-6 नियमों के मुताबिक कार बनाया। 

CNG वर्जन में आ गई अल्टो, जानें कीमत और फीचर

दोनों ही कारों को बीएस-6 नियमों के मुताबिक बदलने के अलावा कंपनी ने हाल ही में अल्टो कार का CNG वैरियंट Lxi और Lxi (0) लॉन्च कर दिया है।

Web Title: BS6 Compliant Maruti Suzuki Wagon R And Swift Petrol Launched price and features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे