लाइव न्यूज़ :

भारतीय राइडरों के लिए आई होंडा की NSF250R, मोटो थ्री में विश्व चैंपियन राइडर करते हैं इस्तेमाल

By भाषा | Updated: June 4, 2019 17:05 IST

होंडा का लक्ष्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए ‘भारतीय आइकन’ तैयार करने का है जिससे देश में दोपहिया रेसिंग को फायदा होगा। होंडा मोटरसाइकिल एवं स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ का कहना है कि 'मेरा सपना है कि मैं दुनिया के लिए भारत से भविष्य का आइकन ड्राइवर तैयार करूं।'

Open in App
ठळक मुद्देहोंडा पहली कंपनी है जिसने एशियाई रोड रेसिंग चैंपियनशिप के लिए 2018 में पूरी तरह से भारतीय टीम बनाई।2019 में पहले एनएसएफ250आर कप का आयोजन भी होगा जिसामें भारत के आठ शीर्ष उभरते हुए राइडर हिस्सा लेंगे। होंडा इस साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप के 200-300 सीसी वर्ग में पदार्पण करेगा।

भारत में टूव्हीलर रेसिंग को नई दिशा देने और देश में ‘आइकन’ राइडर तैयार करने के लक्ष्य के साथ दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एवं स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को कई घोषणाएं की। इसके साथ ही होंडा की बाइक एनएसएफ250आर को भी भारतीय राइडरों के लिए पेश किया।होंडा मोटरसाइकिल एवं स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं सीईओ मिनोरू कातो ने इस दौरान पहली बार भारत में एनएसएफ250आर को पेश किया जिसका इस्तेमाल विश्व चैंपियन खिलाड़ी मोटो 3 रेस में करते हैं। यहां एक कार्यक्रम के दौरान एनएसएफ250आर को लोगों के सामने पेश करते हुए कातो ने कहा, ‘‘हम भारत में मोटो रेसिंग में लगातार विभिन्न कदम उठा रहे हैं।होंडा पहली कंपनी है जिसने एशियाई रोड रेसिंग चैंपियनशिप के लिए 2018 में पूरी तरह से भारतीय टीम बनाई। हम अब भारतीय राइडरों के लिए एनएसएफ250आर लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल मोटो थ्री में विश्व चैंपियन राइडर करते हैं। हम पहली बार इस बाइक को भारत में पेश कर रहे हैं जिससे भारतीय राइडरों को फायदा होगा।’’कातो ने साथ ही घोषणा की कि इदेमित्सु होंडा इंडिया टैलेंट कप के नए सत्र में भी एनएसएफ250आर बाइक का इस्तेमाल होगा। उन्होंने साथ ही बताया कि 2019 में पहले एनएसएफ250आर कप का आयोजन भी होगा जिसामें भारत के आठ शीर्ष उभरते हुए राइडर हिस्सा लेंगे।कातो ने कहा कि होंडा का लक्ष्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए ‘भारतीय आइकन’ तैयार करने का है जिससे देश में दोपहिया रेसिंग को फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य ऐसा आइकन भारतीय राइडर तैयार करने का है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रभावशाली प्रदर्शन करने में सक्षम हो। मेरा सपना है कि मैं दुनिया के लिए भारत से भविष्य का आइकन ड्राइवर तैयार करूं।’’कंपनी के ब्रांड एवं कम्यूनिकेशन उपाध्यक्ष प्रभु नागराज ने बताया कि राइडर की अगली पीढ़ी तैयार करने के लिए होंडा इस बार 13 से 17 साल के राइडर वर्ग के लिए इदेमित्सु होंडा टैलेंट हट का आयोजन पांच शहरों चेन्नई, बेंगलुरू, कोच्चि, पुणे और कोयंबटूर में करेगा।प्रभु ने साथ ही बताया कि होंडा इस साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप के 200-300 सीसी वर्ग में पदार्पण करेगा। प्रभु ने कहा, ‘‘हम इस साल पहली बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप के 200-300 वर्ग में हिस्सा लेंगे। हमारी 300 सीसी की टीम में शरत कुमार, आशीष शेट्टी और अभिषेक वासुदेव को जगह मिली है। इसके अलावा 165 सीसी वर्ग की टीम में बी अरविंद, यशास आरएल और के कनन्न को शामिल किया गया है।’’ 

टॅग्स :बाइक
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: हाईवे पर कपल का जानलेवा स्टंट, बाइक की टंकी पर लड़की को बैठाया, तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाई, देखें वीडियो

कारोबारGST में बदलाव के बाद क्या-क्या महंगा?, देखें पूरी लिस्ट

भारतकर्नाटक में 15 जून तक 'ओला', 'उबर' और 'रैपिडो' की सेवा रहेगी जारी, उच्च न्यायालय ने दी अनुमति

क्राइम अलर्टViral Video: शादी से लौट रही SUV ने बाइक को मारी टक्कर, हवा में उछला शख्स; वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

भारतRoad Accident: यूपी में कार-साइकिल की टक्कर में 1 की मौत, उत्तराखंड में खाई में गिरी कार; 2 की मौत

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें