अब बाइक और स्कूटर की भी होगी होम डिलीवरी, हीरो ने लॉन्च किया ई-शॉप, ऐसे करता है काम

By रजनीश | Published: June 9, 2020 10:17 AM2020-06-09T10:17:53+5:302020-06-09T10:18:50+5:30

कई विशेषज्ञों का कहना है कि जो टेक्नॉलॉजी अगले 5 सालों में आने वाली थी वो कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते 2 महीने में ही तैयार हो गई हैं। कुछ इसी का नतीजा आप हीरो की ई-शॉप के रूप में देख सकते हैं।

Hero MotoCorp launches integrated online sales platform eSHOP | अब बाइक और स्कूटर की भी होगी होम डिलीवरी, हीरो ने लॉन्च किया ई-शॉप, ऐसे करता है काम

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsऑनलाइन बाइक खरीदने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। घर बैठे ही आप बाइक खरीद भी सकेंगे और उसकी डिलीवरी भी पा सकेंगे।बुकिंग के बाद वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी के साथ ई-रसीद भी दी जाएगी। अगर ग्राहक फाइनेंस की सुविधा चाहते हैं तो इसके लिए सेल्स असिस्टेंट कस्टमर को पूरी जानकारी देगा।

दो-पहिया बाइक निर्माता कंपनी हीरो की किसी भी बाइक और स्कूटर को अब आप घर बैठे खरीद सकते हैं। हीरो ने सोमवार को अपनी नई सर्विस ई-शॉप (eShop) लॉन्च की है। अब कंपनी इसी प्लेटफॉर्म के जरिए टू-वीलर बेचने की शुरुआत करेगी। 

हीरो के इस नए ई-शॉप के जरिए बाइक या स्कूटर खरीदने के लिए ग्राहक को हीरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहीं ई-शॉप का विकल्प दिखेगा। यहां क्लिक करते ही ऑनलाइन बाइक, स्कूटर खरीदने वाली वेबसाइट ओपन हो जाएगी। 

यहां आप अपनी पसंद की बाइक, उसका कलर और अपने शहर को सेलेक्ट कर सकते हैं। कंपनी ने ऐसा सिस्टम तैयार किया है जो आपको बाइक खरीदने से लेकर डिलिवरी होने तक आपको गाइड करेगा। 

जैसे किसी बड़े शहर में एक ही कंपनी के कई शोरूम्स होते हैं ऐसे में आप ई-शॉप के जरिए आप अपने पास के डीलरशिप का भी चयन कर सकते हैं। वेबसाइट पर ही आपको फाइनैंस, डिलीवरी डीटेल्स सहित अन्य जानकारियां भी दिखेंगी।

सेल्स असिस्टेंट
आपके बुकिंग के बाद वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी के साथ ई-रसीद भी दी जाएगी। अगर ग्राहक फाइनेंस की सुविधा चाहते हैं तो इसके लिए सेल्स असिस्टेंट कस्टमर को पूरी जानकारी देगा। 

यही सेल्स असिस्टेंट ग्राहक को डॉक्युमेंटेशन, फाइनैंस, इनवॉयसिंग, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन और डिलिवरी (होम डिलीवरी का ऑप्शन) के लिए भी गाइड करेगा। ई-शॉप के जरिए बाइक खरीदने के दौरान ग्राहक होम डिलीवरी और डीलरशिप डिलीवरी का चुनाव कर सकते हैं।

Web Title: Hero MotoCorp launches integrated online sales platform eSHOP

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे