हीरो इलेक्ट्रिक ने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्टिमा ईआर और एनवाईएक्स ईआर लॉन्च किया है। इनकी कीमत क्रमश: 68,721 रुपये और 69,754 रुपये रखी गई है। ई-स्कूटर की कीमत पूरे भारत में एक ही रखी गई है। केवल नॉर्थ ईस्ट में ऑप्टिमा ईआर की कीमत 71,543 रुपये और एनवाईएक्स ईआर की कीमत 72,566 रुपये रखी गई है।
दोनों ही स्कूटर लीथियम-अयॉन बैट्री के साथ आती हैं। स्कूटर में दो बैटरी दी गई हैं जो कि 4 घंटे में 100 परसेंट चार्ज होती हैं। एक बार चार्ज होने पर बैटरी 100 किलोमीटर तक सफर करने में सक्षम है।
कंपनी का दावा है कि है कि अगर मेंटेनेंस का ध्यान रखा गया तो स्कूटर की बैटरी की लाइफ 5 साल तक काम करेगी।
ऑप्टिमा ईआर को ऑफिस जाने वाले और कॉलेज स्टूडेंट को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है जबकि एनवाईएक्स को छोटे बिजनेस मैन और डिलिवरी पर्सन को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है।