गुरुग्राम: अगले महीने से शुरू होगा ऑटोमेटिक चालान सिस्टम, ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा महंगा

By सुवासित दत्त | Updated: March 23, 2018 14:10 IST2018-03-23T14:10:48+5:302018-03-23T14:10:48+5:30

नए ऑटोमेटिक चालान सिस्टम में सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी।

Gurugram to get Automatic Challan System next month | गुरुग्राम: अगले महीने से शुरू होगा ऑटोमेटिक चालान सिस्टम, ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा महंगा

गुरुग्राम: अगले महीने से शुरू होगा ऑटोमेटिक चालान सिस्टम, ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा महंगा

ट्रैफिक नियम को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें सख्त होते जा रही हैं। हरियाणा सरकार भी ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ और सख्त कदम उठाने जा रही है। अगले महीने यानी 1 अप्रैल से दिल्ली से सटे गुरुग्राम में नए ऑटोमेटिक चालान सिस्टम की शुरुआत की जाएगी। इस सिस्टम में सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी जो सीधा ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से जुड़े होंगे।

दिल्ली: इस नए इंतजाम के बाद पुलिस रहे ना रहे, रेड लाइट तोड़ना पड़ेगा महंगा

इस सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों का खर्च डिस्ट्रिक्ट रोड सेफ्टी फंड के जरिए उठाया जा रहा है। ऑटोमेटिक चालान सिस्टम सबसे पहले हरियाणा के 10 जिलों में शुरू की जाएगी जिसमें गुरुग्राम, अंबाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी और झज्जर शामिल है।

ऑटोमेटिक चालान सिस्टम की घोषणा मुख्यमंत्री के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी राकेश गुप्ता ने किया। राकेश गुप्ता ने इस पूरी प्रक्रिया का जायजा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए डिप्यूटी कमिश्नर से लिया। एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने कहा की इस प्रोजेक्ट के तहत गुरुग्राम में 29 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। गुप्ता ने गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिया कि ओवर स्पीड कर रही कारों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस प्रोजेक्ट के तहत अंबाला, हिसार, करनाल में 30, पानीपत में 15, सोनीपत में 52, रोहतक में 12, कुरुक्षेत्र में 25 और रेवाड़ी में 13 ऐसी जगहों को चिन्हित किया गया है जहां अप्रैल के अंत तक सीसीटीवी लगा दिए जाएंगे।

Web Title: Gurugram to get Automatic Challan System next month

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे