लाइव न्यूज़ :

जल्द ही सड़कों पर दौड़ती दिखेगी क्वाड्रिसाइकिल, सरकार ने तय किए मानक, जानें इस गाड़ी की खासियत

By रजनीश | Updated: May 25, 2020 18:33 IST

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में अभी बहुत कम ही कंपनियां हैं जो क्वाड्रिसाइकिल बनाती हैं। बजाज ऑटो ने इस सेगमेंट में व्यावसायिक रूप से एक वाहन लॉन्च करके इस सेगमेंट की क्वाड्रिसाइकिल बनाने वाली पहली कंपनी है। 

Open in App
ठळक मुद्देक्वाड्रिसाइकिल के लिए नियम है कि यह 3.6 मीटर से अधिक लंबी नहीं हो सकती।इसमें 800cc से छोटा इंजन होना चाहिए और इसका वजन 475 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।

कुछ समय पहले आपने क्वाड्रिसाइकिल की काफी चर्चा सुनी होगी। क्वाड्रिसाइकिल साइज में काफी छोटा होता है लेकिन इसमें टायर चार ही होते हैं। यह कार की तरह पूरी तरह से कवर भी होता है। इसमें सफर करते हुए आप कार की तरह ही जाड़ा, गर्मी, बरसात से बच सकते हैं। 

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक सड़क एवं हाइवे मंत्रालय ने क्वाड्रिसाइकिल कैटेगरी के वाहनों के लिए बीएस6 एमिशन से जुड़े नोटिफिकेशन जारी किए हैं। केंद्र सरकार ने 2018 में क्वाड्रिसाइकिल सेगमेंट की शुरुआत की थी और इसे वाणिज्यिक और निजी दोनों तरह के उपयोग के लिए मंजूरी दी थी।

सभी श्रेणी के वाहन के लिए बहुत पहले ही BS6 मानकों की अधिसूचना आ गई थी लेकिन क्वाड्रिसाइकिलों के लिए आना बाकी था। संडे को मंत्रालय ने इसको भी स्पष्ट कर दिया। क्योंकि जब तक ये मानक नहीं लाए जाते तब तक इस कैटेगरी के वाहनों का उत्पादन नहीं किया जा सकता था। 

क्वाड्रिसाइकिल के नियमक्वाड्रिसाइकिल के लिए नियम है कि यह 3.6 मीटर से अधिक लंबी नहीं हो सकती। इसमें 800cc से छोटा इंजन होना चाहिए और इसका वजन 475 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।

मंत्रालय के अनुसार, इसमें तीन पहिया वाहन जैसा इंजन है। यह इसे लास्ट-माइल कनेक्टिविटी के लिए परिवहन का एक सस्ता और सुरक्षित साधन बनाता है।

बजाज की क्वाड्रिसाइकिल क्यूटभारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में अभी बहुत कम ही कंपनियां हैं जो क्वाड्रिसाइकिल बनाती हैं। बजाज ऑटो ने इस सेगमेंट में व्यावसायिक रूप से एक वाहन लॉन्च करके इस सेगमेंट की क्वाड्रिसाइकिल बनाने वाली पहली कंपनी है। 

बजाज Qute को अप्रैल 2019 में CNG और पेट्रोल दोनों वेरिएंट के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। फिलहाल बजाज की ज्यादातर क्वाड्रिसाइकिल को निर्यात ही किया गया है।

महिंद्रा ने भी साल 2020 के फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल एटम (Atom) पेश किया था। अब संभावना है कि महिंद्रा भी इस पर तेजी से काम करे और इसे लॉन्च करे। ऊपर दी गई तस्वीर ऑटो एक्सपो में पेश हुए महिंद्रा के क्वाड्रिसाइकिल की है।

टॅग्स :बजाज
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार1,06,250.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी, शीर्ष 10 में 7 कंपनियों ने किया कमाल, लाभ में बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज

कारोबारअगस्त बिक्रीः बजाज ऑटो की बिक्री 4,17,616 इकाई, टोयोटा की बल्ले, 11 प्रतिशत बढ़ी और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की बढ़कर 6,578

कारोबारMadhur Bajaj: नहीं रहे मधुर बजाज, 73 साल में ली अंतिम सांस

कारोबारLMOTY 2025: बेहतरीन टीम से ही बिजनेस सफल?, संजीव बजाज ने सफल स्टार्टअप पर रखी बातें, देखें वीडियो

कारोबारLMOTY 2025: 70 या 90 घंटे?, 7 दिन में कितने घंटे काम करना चाहिए? संजीव बजाज ने साफ-साफ दिया जवाब, देखें वीडियो

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें