जल्द ही सड़कों पर दौड़ती दिखेगी क्वाड्रिसाइकिल, सरकार ने तय किए मानक, जानें इस गाड़ी की खासियत

By रजनीश | Updated: May 25, 2020 18:33 IST2020-05-25T18:33:04+5:302020-05-25T18:33:04+5:30

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में अभी बहुत कम ही कंपनियां हैं जो क्वाड्रिसाइकिल बनाती हैं। बजाज ऑटो ने इस सेगमेंट में व्यावसायिक रूप से एक वाहन लॉन्च करके इस सेगमेंट की क्वाड्रिसाइकिल बनाने वाली पहली कंपनी है। 

Government notifies BS-VI emission norms for quadricycles | जल्द ही सड़कों पर दौड़ती दिखेगी क्वाड्रिसाइकिल, सरकार ने तय किए मानक, जानें इस गाड़ी की खासियत

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsक्वाड्रिसाइकिल के लिए नियम है कि यह 3.6 मीटर से अधिक लंबी नहीं हो सकती।इसमें 800cc से छोटा इंजन होना चाहिए और इसका वजन 475 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।

कुछ समय पहले आपने क्वाड्रिसाइकिल की काफी चर्चा सुनी होगी। क्वाड्रिसाइकिल साइज में काफी छोटा होता है लेकिन इसमें टायर चार ही होते हैं। यह कार की तरह पूरी तरह से कवर भी होता है। इसमें सफर करते हुए आप कार की तरह ही जाड़ा, गर्मी, बरसात से बच सकते हैं। 

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक सड़क एवं हाइवे मंत्रालय ने क्वाड्रिसाइकिल कैटेगरी के वाहनों के लिए बीएस6 एमिशन से जुड़े नोटिफिकेशन जारी किए हैं। केंद्र सरकार ने 2018 में क्वाड्रिसाइकिल सेगमेंट की शुरुआत की थी और इसे वाणिज्यिक और निजी दोनों तरह के उपयोग के लिए मंजूरी दी थी।

सभी श्रेणी के वाहन के लिए बहुत पहले ही BS6 मानकों की अधिसूचना आ गई थी लेकिन क्वाड्रिसाइकिलों के लिए आना बाकी था। संडे को मंत्रालय ने इसको भी स्पष्ट कर दिया। क्योंकि जब तक ये मानक नहीं लाए जाते तब तक इस कैटेगरी के वाहनों का उत्पादन नहीं किया जा सकता था। 

क्वाड्रिसाइकिल के नियम
क्वाड्रिसाइकिल के लिए नियम है कि यह 3.6 मीटर से अधिक लंबी नहीं हो सकती। इसमें 800cc से छोटा इंजन होना चाहिए और इसका वजन 475 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।

मंत्रालय के अनुसार, इसमें तीन पहिया वाहन जैसा इंजन है। यह इसे लास्ट-माइल कनेक्टिविटी के लिए परिवहन का एक सस्ता और सुरक्षित साधन बनाता है।

बजाज की क्वाड्रिसाइकिल क्यूट
भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में अभी बहुत कम ही कंपनियां हैं जो क्वाड्रिसाइकिल बनाती हैं। बजाज ऑटो ने इस सेगमेंट में व्यावसायिक रूप से एक वाहन लॉन्च करके इस सेगमेंट की क्वाड्रिसाइकिल बनाने वाली पहली कंपनी है। 

बजाज Qute को अप्रैल 2019 में CNG और पेट्रोल दोनों वेरिएंट के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। फिलहाल बजाज की ज्यादातर क्वाड्रिसाइकिल को निर्यात ही किया गया है।

महिंद्रा ने भी साल 2020 के फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल एटम (Atom) पेश किया था। अब संभावना है कि महिंद्रा भी इस पर तेजी से काम करे और इसे लॉन्च करे। ऊपर दी गई तस्वीर ऑटो एक्सपो में पेश हुए महिंद्रा के क्वाड्रिसाइकिल की है।

Web Title: Government notifies BS-VI emission norms for quadricycles

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bajajबजाज