गुड ईयर इंडिया ने 13 जुलाई को भारतीय बाज़ार में 'Assurance TripleMax 2' टायर रेंज को लॉन्च किया। ये 14-इंच, 15-इंच और 16-इंच टायर साइज में बाज़ार में उपलब्ध होगा। 'Assurance TripleMax 2' में HydroTred Techonolgy से लैस है जिसमें कंफर्ट, सेफ्टी और परफॉर्मेंस का पूरा ख्याल रखा गया है।
HydroTred Technology की मदद से इस कार को खास तरीके से डिजाइन किया गया है जो कार की ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएगा। पानी से भीगी हुई सड़कों पर भी इस टायर की ग्रिप बनी रहेगी और इमरजेंसी ब्रेक की स्थिति में कार को पूरा ग्रिप मिलेगा। इसके अलावा इस टायर में हैंडलिंग और कंफर्ट का भी ख्याल रखा गया है।
'Assurance TripleMax 2' को GoodYear के 120वीं वर्षगांठ के मौके पर भारत में लॉन्च किया गया है। ये कंपनी 90 सालों से ज्यादा से भारतीय बाज़ार में टायर्स का कारोबार कर रही है। भारतीय बाज़ार में 'Assurance TripleMax 2'175/65 R14, 175/70 R14, 185/65 R14, 185/70 R14, 175/65 R15, 185/60 R15, 195/60 R15, 195/65 R15 और 205/55 R16 साइज़ में उपलब्ध होगा।