फॉर्च्यूनर को टक्कर देने वाली इस कार का दाम 5 लाख हुआ कम, ये है खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2019 07:12 IST2019-12-19T07:12:40+5:302019-12-19T07:12:40+5:30

भारत में अभी इस कार के टक्कर में टोयोटा की फॉर्च्यूनर, स्कोडा की कोडियाक, फोर्ड की एंडेवर, वॉक्सवैगन की टिगुआन और होंडा की सीआर-वी हैं।

get discount of over rs 5 lakh this suv car mitsubishi outlander prices cut over rs 5 lakh | फॉर्च्यूनर को टक्कर देने वाली इस कार का दाम 5 लाख हुआ कम, ये है खासियत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsपैसेंजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें 7 एयरबैग्स, ABS-EBD और हिल असिस्ट भी दिया गया है।आउटलैंडर कार 7 कलर ऑप्शन के साथ आती है। 

साल 2019 के अंत में अधिकांश कंपनियों की कारों पर भारी छूट मिल रही है। इसके पीछे बीएस-4 एमिशन वाली गाड़ियों के स्टॉक को खत्म करने के साथ ही पुराने स्टॉक को क्लियर करना भी है। ऐसे में यदि आप कोई पावरफुल एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये दिसंबर का महीना अच्छा मौका है। Mitsubishi (मित्शिबुशी) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Outlander (आउटलैंडर) के दाम में भारी कटौती की है।

आउटलैंडर कार साल 2018 में 32 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई थी। भारत में इस कार का सिर्फ पेट्रोल इंजन वाला मॉडल ही उपलब्ध है। इस भारी भरकम एसयूवी के पेट्रोल मॉडल के होने के चलते इसकी डिमांड कम रही। यही वजह है कि इसकी कीमत में पांच लाख से ज्यादा की कटौती करने का फैसला किया गया है। 

अब Mitsubishi Outlander की कीमत घटा कर 26.93 लाख रुपए कर दी गई है। कंपनी को उम्मीद है कि कीमत कम होने से ये 5+2 सीटर पेट्रोल कार शायद ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींच सके। 

भारत में अभी इस कार के टक्कर में टोयोटा की फॉर्च्यूनर, स्कोडा की कोडियाक, फोर्ड की एंडेवर, वॉक्सवैगन की टिगुआन और होंडा की सीआर-वी हैं। आउटलैंडर में 2.4-litre, 4-सिलिंडर MIVEC petrol इंजन दिया गया है। ये कार सिर्फ CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और मल्टी सेलेक्ट 4WD सिस्टम के साथ ही अवलेबल है। 

कार में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, 6 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट या फिर 7 इंच का एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। पैसेंजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें 7 एयरबैग्स, ABS-EBD और हिल असिस्ट भी दिया गया है। आउटलैंडर कार 7 कलर ऑप्शन के साथ आती है। 

Web Title: get discount of over rs 5 lakh this suv car mitsubishi outlander prices cut over rs 5 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे