आ गई पानी पर चलने वाली बाइक, 19 किलोमीटर प्रति घंटे है स्पीड, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 10, 2020 10:58 IST2020-01-10T10:58:23+5:302020-01-10T10:58:23+5:30
पानी में चलने वाली इस बाइक को अमेरिका के लॉस वेगस में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) में प्रदर्शित किया गया। इस बाइक में पहियों की जगह पर हाइड्रोफॉयल दिए गए हैं।

फोटो क्रेडिट: manta5.com
आपने कभी बाइक या साइकिल चलाते हुए सोचा हो कि काश ये बाइक या साइकिल पानी में चलती तो कितना फन होता। तो अब आपका ये सपना सच हो गया है। न्यू जीलैंड की कंपनी ने पानी में चलने वाली ऐसी ही एक बाइक या साइकिल बनाया है। पानी में चलने वाली इस बाइक को अमेरिका के लास वेगस में चल रहे कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में लॉन्च किया है। आइए आपको इस खास बाइक के बारे में बताते हैं...
न्यू जीलैंड की स्टार्टअप कंपनी Manta5 ने Hydrofoiler XE-1 नाम की इस इलेक्ट्रिक बाइक को बनाया है। कंपनी ने कहा है कि इसे पानी पर बाइक चलाने का मजा देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक पानी के ऊपर लगभग 19 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है।
इसमें पहियों की जगह पर हाइड्रोफॉयल दिए गए हैं। बाइक में दिया गया प्रोपेलर इसे पानी के ऊपर रखता है और राइडर पैडल मारकर इसकी रफ्तार बढ़ाता है। कंपनी ने कहा है कि इस खास इलेक्ट्रिक बाइक को नदी, झील और यहां तक कि समुद्र पर भी चलाया जा सकता है।
पानी पर चलने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक को मजबूत कार्बन फाइबर और एयरक्राफ्ट-ग्रेड ऐल्युमिनियम से बनाया गया है। इसके चलते बाइक इतनी हल्की है कि इसे आसानी से उठाकर ले जाया जा सकता है।
इस बाइक को शुरुआत में चलाने में थोड़ा मुश्किल आती है लेकिन एक बार ऊपर उठ जाने बाद बाइकिंग का मजा लिया जा सकतै है। इस बाइक में 460-वॉट इलेक्ट्रिक मोटर है, जो राइडर की प्राथामिकता के आधार पर अलग-अलग तरह 'पेडल असिस्ट' डिलिवर कर सकता है।
इसको ऐसे समझें कि अगर कोई ज्यादा वर्कआउट करने का इच्छुक है, तो इलेक्ट्रिक मोटर से आने वाली पावर को कम कर सकता है। वहीं, अगर कोई आरामदायक सवारी चाहता है, तो इस पावर को बढ़ा सकता है।
सीईएस में इस इलेक्ट्रिक बाइक को ऑफिशली लॉन्च किया गया है। अभी इसकी बिक्री ब्रिटेन में होगी। इसकी कीमत करीब 5.37 लाख रुपये है। इसकी डिलिवरी जून 2020 के बाद शुरू होगी।
