Ducati की मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो बाइक लॉन्च, कीमत 19.99 लाख रुपये
By भाषा | Updated: July 9, 2019 18:01 IST2019-07-09T18:01:33+5:302019-07-09T18:01:33+5:30

Ducati Multistrada 1260 Enduro launched
सुपरबाइकबाइक बनाने वाली इटली की कंपनी दुकाती ने मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो को मंगलवार को भारत में पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है।
कंपनी ने बयान में कहा कि इस बाइक में पहाड़ी रास्तों और पर्यटन के लिहाज से जरूरी क्षमताओं और सुविधाओं को बढ़ाया गया है। दुकाती इंडिया के प्रबंध निदेशक सर्गी कानोवास ने कहा , " मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो भारत में रोमांचक पर्यटन के शौकीनों के लिए नए आयाम पेश करेगी।"
दिल्ली - एनसीआर , मुंबई , पुणे , अहमदाबाद , बेंगलुरु , कोच्चि , कोलकाता , चेन्नई और हैदराबाद डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो गई है।