लाइव न्यूज़ :

दो पहिया वाहनों पर मिल रही है 40,000 रुपये तक की छूट, अभी करें बुक और लॉकडाउन खुलते ही ले आएं घर

By रजनीश | Published: April 16, 2020 7:04 PM

पियाजियो इंडिया ने वेस्पा के 125 सीसी और 150 सीसी स्कूटर्स के बीएस6 वेरिएंट को साल 2019 के अंत में लॉन्च किया था। इसके साथ ही अप्रीलिया के SR125, SR160 और Storm (स्टॉर्म) 125सीसी के बीएस6 वेरिएंट लॉन्च किए थे। 

Open in App
ठळक मुद्देवेस्पा स्कूटर की कीमत 73 हजार रुपये से शुरू होकर 1.12 लाख रुपये तक जाती है। इस पर कंपनी की तरफ से 40 हजार तक की छूट दी जा रही है। अप्रीलिया के स्कूटर्स की कीमत 85,431 रुपये से शुरू है और इस पर भी 40 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है।

वाहन निर्माता कंपनियों के पास काफी संख्या में बीएस4 वाहनों का स्टॉक बचा हुआ है। पहले के तय हुए नियम के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 से बीएस4 वाहनों की बिक्री पर रोक लगी हुई थी लेकिन कोरोना के चलते वाहनों की बिक्री नहीं हो सकी और कंपनियों को जो उम्मीद थी कि 1 अप्रैल तक उनके बीएस4 वाहनों का स्टॉक खत्म हो जाएगा वो संभव नहीं हो सका। बाद में एक अपील पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कुछ नियमों के साथ बीएस4 वाहनों की बिक्री पर 10 अप्रैल तक छूट भी दी लेकिन लॉकडाउन की तारीख फिर से बढ़ाकर 3 मई तक कर दी गई। 

ऐसे में कंपनियों को उम्मीद है कि अब जब लॉकडाउन खुलेगा तो उन्हें बचे हुए बीएस4 वाहनों को बेचने के लिए कुछ समय की रियायत दी जाएगी। इस समय में वो अपने बीएस4 वाहनों के स्टॉक को क्लियर कर लेंगे और उसके बाद सिर्फ बीएस6 वाहनों की ही बिक्री करेंगे।

इसके चलते अब कंपनियां अपने बीएस4 वाहनों पर भारी छूट दे रही हैं क्योंकि उन्हें अपना 10 फीसदी स्टॉक क्लियर करना है। पियाजियो कंपनी के कुछ डीलरशिप पर वेस्पा (Vespa) और अप्रीलिया (Aprilia) स्कूटर्स पर 40 हजार रुपये की छूट दी जा रही है।  

वेस्पा स्कूटर की कीमत 73 हजार रुपये से शुरू होकर 1.12 लाख रुपये तक जाती है। इस पर कंपनी की तरफ से 40 हजार तक की छूट दी जा रही है। वहीं अप्रीलिया के स्कूटर्स की कीमत 85,431 रुपये से शुरू है और इस पर भी 40 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। ऐसे में अगर आप भी सस्ता दो पहिया वाहन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। हालांकि इन दोनों ही स्कूटर्स की ये कीमतें पुणे की एक्स शोरूम कीमत हैं।

पियाजियो इंडिया ने वेस्पा के 125 सीसी और 150 सीसी स्कूटर्स के बीएस6 वेरिएंट को साल 2019 के अंत में लॉन्च किया था। इसके साथ ही अप्रीलिया के SR125, SR160 और Storm (स्टॉर्म) 125सीसी के बीएस6 वेरिएंट लॉन्च किए थे। पियाजियो कंपनी का कहना है कि अप्रीलिया SR 160 अपनी कैटेगरी में  देश का पहला स्कूटर है जो BS6 फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आ रहा है। 

यदि आप इस छूट का फायदा उठाते हुए इन वाहनों को खरीदने का मन बना चुके हैं तो अपने पास के डीलरशिप से संपर्क कर बीएस4 स्टॉक की जानकारी ले सकते हैं और उपलब्धता के आधार पर अपने स्कूटर्स की बुकिंग भी करा सकते हैं। इसके बाद आप लॉकडाउन खुलते ही स्कूटर आपके घर होगा औऱ आपकी अच्छी खासी बचत भी हो जाएगी।

टॅग्स :स्कूटरबीएस ६
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारElectric Vehicle Lectrix EV: लेक्ट्रिक्स ईवी ने LXS G3.0 और LXS G2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए, जानें खासियत और शुरुआती कीमत, 15 अगस्त से पहले खरीदने पर 5000 की छूट!

ज़रा हटकेशख्स ने ऐसा लगाया तकनीकी जुगाड़ , पुलिस भी हैरान कि किस बात का काटे चालान , वीडियो वायरल

हॉट व्हील्सअगले आदेश तक नहीं होगा BS-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

हॉट व्हील्ससुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- डीलरों के नहीं बिके हुए BS-4 वाहनों के लिए हम क्यों जारी करें आदेश, समय सीमा के बारे में सबको थी जानकारी

हॉट व्हील्सफिजिकल डिस्टेंसिंग को रखना चाहते हैं मेंटेन, ये हैं देश के बेहतरीन स्कूटर्स, देते हैं बेहतरीन माइलेज

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें