इलेक्ट्रिक कार में आ सकती है क्रांति, चीनी कंपनी ने किया 20 लाख किलोमीटर और 16 साल चलने वाली बैटरी का दावा

By रजनीश | Updated: June 10, 2020 18:09 IST2020-06-10T18:09:37+5:302020-06-10T18:09:37+5:30

इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर वाहन निर्माता कपनियां काफी तेजी से काम कर रही हैं। लेकिन कंपनियों के सामने सबसे बड़ी समस्या कार की रेंज को लेकर आती है। इसके लिए सबसे जरूरी कार की बैट्री है। इसके चलते इलेक्ट्रिक कार की रेंज निश्चित हो जाती है और ग्राहकों के सामने भी इलेक्ट्रिक कार में यही समस्या है।

Chinese company readies EV battery that may last 16 years, 2 million kilometres | इलेक्ट्रिक कार में आ सकती है क्रांति, चीनी कंपनी ने किया 20 लाख किलोमीटर और 16 साल चलने वाली बैटरी का दावा

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsइलेक्ट्रिक कार के प्रति ग्राहकों के कम लगाव के पीछे बैटरी की कम रेंज और देर में होने वाली चार्जिंग है।जिस बैटरी के बारे में दावा किया जा रहा है उसके आने के बाद संभव है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों की रुचि बढ़े।

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी बनाने वाली कंपनी एम्पेरेक्स टेक्नोलॉजी का दावा है कि उसने एक ऐसी बैटरी बनाई है जिसकी लाइफ 16 साल और 20 लाख किलोमीटर है। ये कंपनी टेस्ला और फॉक्सवैगन, बीएमडब्ल्यू और टोयोटा जैसी कंपनियों के लिए बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक कार बैटरी बनाती है।

एचटी ऑटो कंपनी के चेयरमैन झेंग युक्वुन ने एक इंटरव्यू में दावा किया है यह कंपनी बैटरी बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। यह कंपनी अभी 2.4 लाख किलोमीटर लाइफ वाली बैटरी बनाती है। 

झेंग का कहना है कि फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों के लिए इस्तेमाल होने वाली बैटरी लगभग 8 साल की वारंटी के साथ आती हैं। झेंग का कहना है कि अगर कोई कंपनी इस बैटरी के लिए ऑर्डर देती है तो हम इसके प्रॉडक्शन के लिए तैयार हैं। 

झेंग के मुताबिक मौजूदा बैटरी से इस नई बैटरी की कीमत दस फीसद ज्यादा होगी। टेस्ला ने पिछले साल कहा था कि वह दस लाख मील यानि 16 लाख किमी तक चलने वाली बैटरी बनाने की उम्मीद कर रहे हैं। 

जनरल मोटर्स ने कहा था कि वह इस लक्ष्य के करीब है। ई-वाहन इंडस्ट्री में तेजी लौटने की उम्मीद कर रही एम्पेरेक्स टेक्नोलॉजी ने हाल-फिलहाल बैटरी की टेक्नोलॉजी पर खर्च काफी बढ़ा दिया है।

चेयरमैन झेंग ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते इस साल तो बिक्री कम होगी लेकिन 2021 से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। 

Web Title: Chinese company readies EV battery that may last 16 years, 2 million kilometres

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे