दिसंबर में 8.4 फीसदी घटी कारों की बिक्री, 12 प्रतिशत गिरी दो पहिया वाहनों की सेल

By भाषा | Updated: January 10, 2020 15:40 IST2020-01-10T15:40:49+5:302020-01-10T15:40:49+5:30

साल 2019 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए काफी बुरा दौर रहा। एक तरफ जहां वाहनों की बिक्री में बड़े पैमाने पर गिरावट आई वहीं ऑटोमोबाइल कंपनियों के प्रॉडक्शन प्लांट कई दिनों तक बंद रहे। इस सेक्टर में काम करने वाले लोगों की नौकरियां भी गई।

Car sales decline 8.4 per cent in December SIAM data | दिसंबर में 8.4 फीसदी घटी कारों की बिक्री, 12 प्रतिशत गिरी दो पहिया वाहनों की सेल

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsदिसंबर में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री भी 16.6 प्रतिशत घटकर 10,50,038 इकाई रही , जो इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में 12,59,007 इकाई थी। इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12.32 प्रतिशत घटकर 66,622 इकाई रह गई।

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर माह में 1.24 प्रतिशत घटकर 2,35,786 इकाई रह गई। इससे पहले दिसंबर , 2018 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,38,753 वाहन रही थी। भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 8.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,42,126 इकाई रह गई , जो दिसंबर , 2018 में 1,55,159 इकाई रही थी।

मोटरसाइकिलों की बिक्री आलोच्य माह में 12.01 प्रतिशत गिरकर 6,97,819 इकाई रही । एक साल पहले इसी महीने में 7,93,042 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी। दिसंबर में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री भी 16.6 प्रतिशत घटकर 10,50,038 इकाई रही , जो इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में 12,59,007 इकाई थी। इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12.32 प्रतिशत घटकर 66,622 इकाई रह गई।

माह के दौरान विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की बिक्री 13.08 प्रतिशत घटकर 14,05,776 वाहन रही , जो दिसंबर , 2018 में 16,17,398 इकाई रही थी। वहीं , वर्ष 2019 की यदि बात की जाये तो यात्री वाहनों की बिक्री 12.75 प्रतिशत गिरकर 29,62,052 वाहन रह गई। एक साल पहले इस दौरान 33,94,790 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। इस दौरान , विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की बिक्री 13.77 प्रतिशत घटकर 2,30,73,438 इकाई रही । जबकि 2018 में यह आंकड़ा 2,67,58,787 वाहनों का रहा था।

Web Title: Car sales decline 8.4 per cent in December SIAM data

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे