लाइव न्यूज़ :

बाइक, कार की बिक्री में गिरावट, ट्रैक्टर की जबरदस्त डिमांड, जानें किधर है इशारा

By रजनीश | Updated: July 21, 2020 06:15 IST

ट्रैक्टरों की बिक्री देखते हुए इंडस्ट्री को उम्मीद है कि साल के अंत तक ट्रैक्टर इंडस्ट्री में घाटा दूर होने की बात छोड़िए बल्कि इसमें 5 फीसदी तक का मुनाफा देखा जा सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देजून 2019 के मुकाबले जून 2020 में ट्रैक्टरों की बिक्री में 23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जानकारों का मानना है कि लॉकडाउन के चलते प्रवासियों की अपने घरों की तरफ वापसी ट्रैक्टरों की बिक्री का एक बड़ा कारण हो सकता है।

लॉकडाउन के बाद जहां कई उद्योगों में गिरावट देखने को मिली है वहीं कुछ सेक्टर ऐसे भी हैं जिनके आंकड़े कुछ और कहते हैं। दरअसल कोरोना वायरस के चलते ऑटो सेक्टर को काफी नुकसान हुआ है। ये नुकसान दो-पहिया और चार-पहिया वाहनों दोनों में देखने को मिला है। लेकिन इसी दौरान ट्रैक्टरों की बिक्री काफी तेजी से बढ़ी है। 

मई और जून महीने में हुई ट्रैक्टरों की बिक्री को देखें, तो आपको लगेगा ही नहीं कि इनकी बिक्री पर कोरोना का असर भी पड़ा है। ऐसे में सवाल यह है कि ट्रैक्टरों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री क्या किसी नए ट्रेंड की तरफ इशारा कर रही है? 

ट्रैक्टरों की बिक्री देखते हुए इंडस्ट्री को उम्मीद है कि साल के अंत तक ट्रैक्टर इंडस्ट्री में घाटा दूर होने की बात छोड़िए बल्कि इसमें 5 फीसदी तक का मुनाफा देखा जा सकता है। तो हम आपको बता रहे हैं कि लॉकडाउन के बाद कितने ट्रैक्टरों की बिक्री हुई है और इसके पीछे का क्या कारण हो सकता है।

लॉकडाउन के पहले और बाद की बिक्री के आंकड़े- नीचे दिए गए आंकड़े में छोटे ट्रैक्टर कंपनियों की बिक्री शामिल नहीं की गई है।

माहट्रैक्टरों की बिक्री के आंकड़े
फरवरी64,937
मार्च35,216
अप्रैल12,456
मई64,860
जून62,595

इन आंकड़ों को देखें तो फरवरी ( लॉकडाउन से पहले) में सबसे ज्यादा ट्रैक्टरों की बिक्री जरूर हुई थी। लेकिन मई में हुई बिक्री लगभग-लगभग फरवरी के बराबर ही है। वहीं, जून में भी ट्रैक्टरों की भारी बिक्री हुई

जब कई कार निर्माता कंपनियां बिक्री के मामले में भले ही टॉप पर हों लेकिन पिछले साल के जून महीने के मुकाबले इस साल जून माह में उनकी बिक्री में भयंकर गिरावट है। वहीं ट्रैक्टर की बिक्री ने बिल्कुल उलट जून 2020 में जून 2019 की बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

जून 2019 के मुकाबले जून 2020 में ट्रैक्टरों की बिक्री में 23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जून महीने में सोनालिका ग्रुप के 13,691 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई है। कंपनी का मार्केट शेयर 15.4 फीसदी बढ़ा है। ऐसे में कंपनियों को अब केवल लेबरों की कमी खल रही है। महिंद्रा ग्रुप के महिंद्रा और स्वराज ट्रैक्टरों की बिक्री बढ़ी है.

क्यों बढ़ रही है ट्रैक्टरों की बिक्रीजानकारों का मानना है कि लॉकडाउन के चलते प्रवासियों की अपने घरों की तरफ वापसी ट्रैक्टरों की बिक्री का एक बड़ा कारण हो सकता है। दरअसल प्रवासी मजदूरी की घर वापसी के कारण अब गांव और दूर दराज के इलाकों में काम बढ़ गया है, जिसके चलते ट्रैक्टरों की बिक्री बढ़ सकती है।

दूसरी बात यह भी कही जा रही है कि ट्रैक्टर सेगमेंट के लिए यह पीक सीजन है। इसमें रबी फसल का अच्छा उत्पादन, खरीफ फसल के लिए जलाशय का स्तर और अच्छे मानसून की संभावनाएं भी एक कारक हैं। 

टॅग्स :महिंद्रा
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारबोलेरो/नियो में 1.27, एक्सयूवी3एक्सओ में 1.56, थार में 1.35 लाख और स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में 1.01 लाख रुपये की कटौती, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 22 सितंबर से पहले दिया गिफ्ट

कारोबारक्या है ईएसओपी?, 23000 कर्मचारी को 400-500 करोड़ रुपये के ईसॉप देगी महिंद्रा एंड महिंद्रा

ज़रा हटकेNoida Viral Video:'थार' की छत पर खड़ा बिना कपड़ों के डांस करता दिखा शख्स, नोएडा रोड पर दिखा नजारा; कटा 38 हजार का चालान

कारोबारआनंद महिंद्रा ने बताया वह एलन मस्क की टेस्ला से कैसे करेंगे प्रतिस्पर्धा

कारोबारWATCH: 'मेरी वाइफ वंडरफुल है, मुझे उसे घूरना अच्छा लगता है': आनंद महिंद्रा ने 90 घंटे के कार्य सप्ताह की बहस पर प्रतिक्रिया दी

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें