बजट 2018: मोदी सरकार के इस फैसले से लगा ऑटोमोबिल इंडस्ट्री को झटका, महंगी हुई कारें
By सुवासित दत्त | Updated: February 2, 2018 11:21 IST2018-02-02T11:16:45+5:302018-02-02T11:21:05+5:30
वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद Audi की एंट्री-लेवल सेडान A3 की कीमत में 1.5 लाख रुपये की वृद्धि हुई है।

बजट 2018: मोदी सरकार के इस फैसले से लगा ऑटोमोबिल इंडस्ट्री को झटका, महंगी हुई कारें
देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। बजट को लेकर कई लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। देश का मिडिल क्लास इस बजट से निराश है वहीं, कुछ ऐसे सेक्टर भी हैं जो बजट को अच्छा बता रहे हैं। इस बीच ऑटोमोबिल इंडस्ट्री से बजट को लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। गुरुवार को ACMA (Automotive Component Manufacturers Association of India) और SMEV (Society of Manufacturers of Electric Vehicles ने बजट का स्वागत किया था। वहीं, भारत में काम कर रहीं कई बड़ी लग्ज़री कार कंपनियों को इस बजट ने निराश किया है।
बजट 2018: ऑटोमोबिल इंडस्ट्री को जेटली ने नहीं दी कोई राहत, लेकिन SMEV और ACMA ने किया स्वागत
मोदी सरकार के इस आखिरी पूर्ण बजट में इंपोर्ट और हाई-एंड कारों, स्मार्टफोन और टेलिविजन पर ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया गया है। इस ड्यूटी की वृद्धि का सीधा असर इनकी कीमतों पर पड़ा है। इस वजह से Audi और Mercedes Benz जैसी कंपनियों की कारों की कीमतों में 1.5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की वृद्धि होगी। इसका असर Hyundai जैसी कंपनियों पर भी पड़ा है और उनकी Hyundai Elantra और मशहूर एसयूवी Hyundai Creta की कीमतों में भी इज़ाफा हो सकता है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारत में असेंबल होने वाली कारों (Completely Knocked down kits) पर लगने वाली ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने का ऐलान किया है।
बजट 2018: मिडिल क्लास को झटका, मोबाइल फोन और TV खरीदने के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे
वित्त मंत्री ने इंपोर्ट किए गए प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी सोशल वेलफेयर सरचार्ज लगाने का भी ऐलान किया है। इसके अलावा जेटली ने गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाली एक्सेसरीज पर लगने वाली ड्यूटी को भी बढ़ाने का फैसला किया है। इसका सीधा असर कारों की कीमतों पर पड़ेगा और जाहिर है इससे आम आदमी की जेब पर बोझ और बढ़ जाएगा।
बजट 2018: राष्ट्रपति का वेतनमान बढ़ा, सांसदों के वेतन-भत्तों में भी होंगे बदलाव
वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद Audi की एंट्री-लेवल सेडान A3 की कीमत में 1.5 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं, Mercedes Benz CLA की कीमतों में 1.2 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। Mercedes Benz S-Class की कीमत में 5 लाख रुपये और Audi R8 की कीमत में 10 लाख रुपये की वृद्धि हुई है।
Audi India के हेड राहिल अंसारी ने बजट पर निराशा जाहिर करते हुए कहा, 'ये बजट काफी निराश करने वाला है। इससे हमें भारत में नौकरी पैदा करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा और हमें और भी ज्यादा इनवेस्ट करना पड़ेगा।' वहीं, Mercedes Benz India के मैनेजिंग डायरेक्टर रोलैंड फोल्जर ने भी इस बजट को निराश करने वाला बताते हुए कहा, 'इस बजट से मेक-इन-इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। हमें मजबूरी में अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करनी होगी।'
Hyundai भी बजट से काफी निराश है। कंपनी के डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने कहा, 'इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने की वजह से हमें अपने प्रोडक्ट लाइन की कीमतों में इज़ाफा करना होगा जिसका असर ग्राहकों पर पड़ेगा।' मशहूर मोटरसाइकिल ब्रांड Triumph के मैनेजिंग डायरेक्टर विमल संबली ने कहा, 'ये बेवजह की पेनाल्टी है जिसकी वजह से हमें अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में 5-5.5 फीसदी की वृद्धि करनी होगी।'
