सुजुकी ने लॉन्च किया Access 125 स्कूटी का BS6 मॉडल, दिए ये लेटेस्ट फीचर्स, कीमत 64,800 रुपये से शुरू
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 6, 2020 15:01 IST2020-01-06T15:01:43+5:302020-01-06T15:01:43+5:30
Suzuki Access 125 का स्टैंडर्ड वेरियंट पांच कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इनमें पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, पर्ल मिराज वाइट, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटैलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर और मेटैलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे शामिल हैं।

BS6 Suzuki Access 125 तस्वीर
सुजुकी मोटरसाइकल ने Suzuki Access 125 स्कूटर का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया। यह सुजुकी मोटरसाइकल्स इंडिया का पहला BS6 मॉडल है। नए ऐक्सेस 125 स्कूटर को 5 वेरियंट के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है। यह स्कूटी बेहतरीन परफॉर्मेंस, सिंपल अट्रैक्टिव लुक के चलते काफी पसंद की जाती है। सुजुकी एक्सेस 125 देशभर में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर में से एक है। इस स्कूटी की कीमत 64,800 से 69,499 रुपये के बीच है।
सुजकी एक्सेस 125 स्कूटर का बीएस6 इंजन 6,750rpm पर 8.7hp का पावर और 5,500rpm पर 10Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर के नए BS6 इंजन का पावर इसके पुराने BS4 इंजन के बराबर ही है। BS6 इंजन वाली स्कूटी में कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन फ्यूलिंग सिस्टम भी शामिल किया गया है।
नई एक्सेस 125 में एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, एलईडी हेडलाइट और स्पीडोमीटर पर ईको लाइट सहित कुछ अन्य नए फीचर्स दिए गए है। सुजुकी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक स्कूटर में दी गई डिजिटल स्क्रीन पर अब वोल्टेज मीटर डिस्प्ले होगा। इससे बैटरी हेल्थ की जानकारी भी मिलती रहेगी।
देखें किस वैरियंट की कितनी कीमत-
| वैरियंट | कीमत |
| सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक वेरियंट | 64,800 रुपये |
| सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक-अलॉय वील वेरियंट | 66,800 रुपये |
| सीबीएस के साथ डिस्क ब्रेक वेरियंट | 67,800 रुपये |
| स्पेशल एडिशन सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक-अलॉय वील वेरियंट | 68,500 रुपये |
| स्पेशल एडिशन सीबीएस के साथ डिस्क ब्रेक वेरियंट | 69,499 रुपये |
सुजुकी एक्सेस 125 का स्टैंडर्ड वेरियंट पांच कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इनमें पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, पर्ल मिराज वाइट, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटैलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर और मेटैलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे शामिल हैं। जबकि इस स्कूटर का स्पेशल एडिशन चार कलर ऑप्शन के साथ आता है। इनमें मेटैलिक डार्क ग्रीनिश ब्लू, मेटैलिक मैट ब्लैक, मेटैलिक मैट बोर्डो रेड और पर्ल मिराज वाइट शामिल हैं।