वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा को दो-पहिया सेगमेंट में कुछ खास सफलता नहीं मिली। कुछ महीनों पहले एक इंटरव्यू में आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा के बाइक वेंचर के अपने फैसले को गलत बताया। अब एक बार फिर महिंद्रा मोजो 300 (Mojo 300) बाइक नए अवतार में आ रही है।
महिंद्रा टू-वीलर्स ने टीजर तस्वीर जारी कर इसकी जानकारी दी है। अप्रैल में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ ही मोजो 300 बंद कर दी गई थी। अब इस बाइक को नए एमिशन नॉर्म्स वाले BS6 कम्प्लायंट इंजन के साथ दोबारा लॉन्च किया गया है।
टीजर के जरिए इस बाइक के कुछ डीटेल भी सामने आए हैं। तस्वीर से साफ है कि नई मोजो 300 के एक्सटेंडेड टैंक श्राउड पर 'BS6' का बैज और साइड पैनल पर '300 ABS' का स्टिकर होगा।
नया BS6 इंजननई महिंद्रा मोजो सिंगल-एग्जॉस्ट मफलर के साथ आएगी। नए BS6 एमिशन नॉर्म्स को पूरा करने के लिए एग्जॉस्ट सिस्टम एक अतिरिक्त कैटलिटिक कन्वर्टर के साथ आएगा।
नए बीएस6 इंजन के बारे में ज्यादा जानकारी तो अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन इस बाइक के BS4 मॉडल में 294.72cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया था। यह इंजन 7,500rpm पर 26.29hp की पावर और 5,500rpm पर 28Nm टॉर्क जेनरेट करता था।
कीमतबीएस6 मोजो 300 की कीमत 2 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। इसकी टक्कर बजाज डॉमिनार 400 से होगी।