नए इंजन के साथ आ रही है नई बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट, कंपनी ने बढ़ाया इतना दाम

By रजनीश | Updated: June 9, 2020 12:44 IST2020-06-09T12:44:05+5:302020-06-09T12:44:05+5:30

बजाज की पल्सर 125 नियॉन और पल्सर 125 स्प्लिट सीट का लुक थोड़ा अलग है। बड़ा बदलाव इनकी सीट्स में देखने को मिलता है। स्प्लिट सीट वाली पल्सर में स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है, जबकि स्टैंडर्ड नियॉन मॉडल में सिंगल-पीस सीट मिलती है।

BS6 Bajaj Pulsar 125 split-seat version to be priced at Rs 79,079 | नए इंजन के साथ आ रही है नई बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट, कंपनी ने बढ़ाया इतना दाम

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsस्प्लिट सीट वेरियंट में इंजन काउल पर अलग ग्राफिक्स, स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल्स, बेली पैन और फ्यूल टैंक एक्सटेंशन मिलता है।बाइक में पहले की तरह ही फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में नाइट्रॉक्स गैस-चार्ज्ड रियर शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं।

बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो जल्द ही पल्सर 125 का बीएस6 मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। बजाज की Pulsar 125 Split Seat पल्सर रेंज की सबसे सस्ती बाइक पल्सर 125 Neon का टॉप वेरिएंट है। 

बजाज ने पिछले साल ही सितंबर में स्प्लिट सीट और स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ पल्सर 125 का यह प्रीमियम वर्जन लॉन्च किया था। पल्सर 125 स्प्लिट सीट वाले मॉडल में 124.4cc, BS6 सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। 

यह इंजन 8,500rpm पर 12PS की पावर और 6,500rpm पर 11Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। लीक तस्वीरों के मुताबिक बाइक को BS4 से BS6 में अपग्रेड करने के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। 

बाइक में पहले की तरह ही फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में नाइट्रॉक्स गैस-चार्ज्ड रियर शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

कीमत
स्प्लिट सीट वाली BS6 पल्सर 125 की कीमत 79,079 रुपये है। इस हिसाब से बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 मॉडल की कीमत करीब 9 हजार रुपये ज्यादा रखी गई है।

Web Title: BS6 Bajaj Pulsar 125 split-seat version to be priced at Rs 79,079

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे