ये हैं एक्टर जॉन अब्राहम की पसंदीदा 5 सुपरबाइक्स, यमाहा की ये बाइक भी है उनकी खास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 24, 2019 09:42 IST2019-11-24T09:42:48+5:302019-11-24T09:42:48+5:30

जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम के जरिये अपने चाहने वालों और बाइक्स के दीवानों को अपने सुपरबाइक्स की एक झलक दिखाई है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर विडियो पोस्ट करते हुये उन्होंने अपनी सुपरबाइक्स की झलक दिखाने के साथ ही उनके बारे में कुछ जानकारी भी दी।

bollywood actor john abraham superbikes yamaha kawasaki aprilia ducati mv agusta collection | ये हैं एक्टर जॉन अब्राहम की पसंदीदा 5 सुपरबाइक्स, यमाहा की ये बाइक भी है उनकी खास

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट

Highlightsजॉन ने वीडियो में अपने 5 सुपरबाइक्स की झलक दिखायी।जॉन के पास यमाहा की एक पॉवरफुल क्रूजर बाइक भी है।

जॉन अब्राहम की गिनती बालिवुड एक्टर के अलावा सुपरबाइक्स के दीवानों में भी होती है। उनके पास कई शानदार पॉवरफुल बाइक्स हैं। जॉन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुये बताया कि उनके पास कौन-कौन सी बाइक्स हैं। इसके साथ वो उन बाइक्स के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं साथ ही उन्होंने अपनी सबसे पसंदीदा बाइक में से एक के बारे में भी बताया।

जॉन ने सबसे पहले अपनी पसंदीदा बाइक में से एक कावासाकी निंजा ZX-14R के बारे में बताया। इस बाइक की अधिकत स्पीड 396 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस बाइक में 1441 सीसी का पॉवरफुल इंजन दिया हुआ है। माइलेज की बात करें तो 18 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।

एप्रिलिया RSV RF सुपरबाइक भी जॉन की पसंदीदा बाइक्स में भी एक है। इसकी कीमत 23 लाख से 24 लाख रुपये के बीच हो सकती है। बाइक में 999 सीसी का इंजन दिया हुआ है। इसका माइलेज 12 किलोमीटर प्रति लीटर है। जॉन ने इस बाइक के SC एग्जॉस्ट को खासतौर पर फोकस किया।

डुकाटी V4 बाइक की कीमत लगभग 26 लाख रुपये है। बाइक में 1,103 सीसी का इंजन दिया गया है। बाइक का माइलेज 14 किलोमीटर प्रति लीटर है।

एमवी अगस्टा F3 800 सुपरबाइक में 798 सीसी का इंजन दिया गया है। बाइक की स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

यमाहा वीमैक्स एक पॉवरफुल क्रूजर बाइक है। इसमें 1679 सीसी का इंजन दिया गया है। इस बाइक की कीमत 24 से 26 लाख रुपये के बीच है। ऑन रोड इस बाइक की कीमत लगभग 30 रुपये के आसपास है।

हालांकि जॉन अब्राहम के पास BMW की भी एक सुपरबाइक है लेकिन वीडियो में उन्होंने उसको दिखाया नहीं।

Web Title: bollywood actor john abraham superbikes yamaha kawasaki aprilia ducati mv agusta collection

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे