ब्लैकस्मिथ की इलेक्ट्रिक बाइक B2 का टीजर जारी, बैट्री स्वैप पेटेंट वाली पहली भारतीय कंपनी

By रजनीश | Updated: July 2, 2019 10:22 IST2019-07-02T10:22:21+5:302019-07-02T10:22:21+5:30

ब्लैकस्मिथ इलेक्ट्रिक (Blacksmith Electric) चेन्नई स्थित एक स्टार्टअप कंपनी है। इस कंपनी के पास बैट्री चेंज (स्वैप) टेक्नॉलॉजी का पेटेंट भी है।

Blacksmith B2 Electric Bike Teased with swappable batteries | ब्लैकस्मिथ की इलेक्ट्रिक बाइक B2 का टीजर जारी, बैट्री स्वैप पेटेंट वाली पहली भारतीय कंपनी

बाइक की अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इलेक्ट्रिक बाइक की कैटेगरी में एक और कंपनी का नाम जुड़ गया है। कंपनी का नाम है ब्लैकस्मिथ इलेक्ट्रिक और यह बी2 नाम से बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है।

ब्लैकस्मिथ इलेक्ट्रिक (Blacksmith Electric) चेन्नई स्थित एक स्टार्टअप कंपनी है। इस कंपनी के पास बैट्री चेंज (स्वैप) टेक्नॉलॉजी का पेटेंट भी है। यह बाइक अगले साल 2020 तक लॉन्च होगी।

इस ई-बाइक में 5kW मोटर दी गई है जिसकी अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह 14.5 kW (लगभग 19बीएचपी) का पॉवर और 96Nm का टॉर्क देती है। 

कंपनी का कहना है कि यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 120किलोमीटर की दूरी तय करती है और ड्युअल बैटरी पैक के साथ 240 किमी का सफर तय करेगी।

बाइक में हाई एनर्जी डेंसिटी एनएमसी बैटरी के साथ स्मार्ट ब्लूटूथ मौजूद होगा। साथ ही इसमें जीपीए, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) औऱ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद होगा। इसके अलावा बाइक में एंटी थेफ्ट औऱ सर्किट क्लोजिंग सिस्टम भी दिया जाएगा।

बी2 में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, फ्रंट और रियर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और 18 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है जो ट्यूबलेस टायर के साथ आएगा। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200एमएम है।

ब्लैकस्मिथ इलेक्ट्रिक बाइक ऑफिशियली 2016 में आई थी लेकिन इसकी रिसर्च टीम साल 2002 से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है। कंपनी का कहना है कि ई-बाइक बी2 इलेक्ट्रिक मोटर से लेकर इसके अन्य पार्ट तक पूरी तरह से इंडिया में बनाए गए हैं।

हालांकि कंपनी ने लीथियम ऑयन सेल्स चाइना से मंगाए हैं लेकिन बैट्री कंपनी ने खुद से डिजाइन किया है। कंपनी ने 2003 में बाइक के कई प्रोटोटाइप तैयार किए लेकिन पेटेंट का एप्लीकेशन 2002 में ही फाइल कर दिया था। कंपनी का कहना है कि यह पहली भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी है जिसके पास बैट्री स्वैप टेक्नॉलॉजी का पेटेंट है। कंपनी का पेटेंट नंबर 262461 है। 

Web Title: Blacksmith B2 Electric Bike Teased with swappable batteries

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे