पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से हैं परेशान, तो ये सस्ती सीएनजी कार देंगी आराम, देती हैं 30 से ज्यादा का माइलेज

By रजनीश | Updated: June 30, 2020 18:07 IST2020-06-30T18:07:10+5:302020-06-30T18:07:10+5:30

यदि आप सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं तो नई कार खरीदते समय ही कंपनी फिटेड सीएनजी कार ही खरीदें। पेट्रोल कार के साथ सीएनजी ऑप्शन वाली कार लेने में आपको थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकत है लेकिन कंपनी से ही जो सीएनजी किट फिट होकर आती है वह बाजार से लगवाने वाले सीएनजी से ज्यादा सुरक्षित होती है।

Best budget CNG Cars in India Price Mileage | पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से हैं परेशान, तो ये सस्ती सीएनजी कार देंगी आराम, देती हैं 30 से ज्यादा का माइलेज

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsजिन लोगों को रोजाना आने-जाने के लिए कार की जरूरत होती है उनके लिए पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को देखते हुए सीएनजी कार बेहतरीन विकल्प है।हालांकि सीएनजी कार के लिए सीएनजी पंप की उपलब्धता पेट्रोल पंपों की तरह सभी जगह नहीं है।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच रोजाना कार का इस्तेमाल करने वालों को थोड़ा ज्यादा जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए पेट्रोल-डीजल के अलावा अन्य ईधन विकल्प के बारे में बता रहे हैं। इसके साथ ही हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में भी बताएंगे जो वर्तमान समय में सीएनजी से चलने कम कीमत में आने वाली बेस्ट कार हैं। 

​Maruti Suzuki Alto CNG
मारुति सुजुकी की कार ऑल्टो देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार है। इसमें 796cc का इंजन दिया गया है। यह सीएनजी मोड में 41 PS की पावर और 60 Nm टॉर्क जेनरेट करती है। ऑल्टो के सीएनजी मॉडल की शुरुआत 4.33 लाख रुपये से होती है। यह कार 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।

​Maruti Suzuki S-Presso CNG
मारुति सुजुकी की ही एस-प्रेसो भी सीएनजी कार खरीदने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प है। इस कार में 998cc का इंजन दिया गया है, जो 60 PS की पावर और 78 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। एस-प्रेसो के सीएनजी मॉडल की कीमत 4.84 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कार सीएनजी के साथ 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।

​Maruti Suzuki Celerio CNG
मारुति सुजुकी की कार सेलेरियो का सीएनजी मॉडल 998cc इंजन के साथ आती है। यह कार 60 PS की पावर और 78 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करती है। सेलेरियो के सीएनजी मॉडल की कीमत 5.30 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कार 31.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।

​Maruti Suzuki WagonR CNG
मारुति सुजुकी की वैगनआर भी सीएनजी कार पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प है। इसमें भी 60 PS का पावर और 78 Nm टॉर्क मिलता है। यह कार 998cc इंजन के साथ आती है। इस कार के सीएनजी मॉडल की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये है। वैगनआर के सीएनजी मॉडल का माइलेज 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

​Hyundai Santro CNG
हुंडई सैंट्रो भी बजट रेंज में सीएनजी कार पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प है। यह कार 1086 cc इंजन के साथ आती है। सीएनजी मोड में यह कार 60 PS की पावर और 86 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करती है। सीएनजी मॉडल वाले सैंट्रो की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये है। यह कार सीएनजी के साथ 30.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।

Web Title: Best budget CNG Cars in India Price Mileage

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Carकार