भारत में जल्द ही 'धूम' मचाने आ रही हैं ये 4 एडवेंचर बाइक, जानें क्या है खासियत

By धीरज पाल | Published: November 12, 2018 01:20 PM2018-11-12T13:20:54+5:302018-11-12T13:21:19+5:30

Best 4 Upcoming Adventure Bikes Launch in India: कंपनी 2019 तक KTM 390 एडवेंचर बाइक को भारत में लॉन्च करने वाली है। KTM 390 Adventure अपने सेगमेंट के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है।

best 4 upcoming adventure bikes coming to India know specialty | भारत में जल्द ही 'धूम' मचाने आ रही हैं ये 4 एडवेंचर बाइक, जानें क्या है खासियत

भारत में जल्द ही 'धूम' मचाने आ रही हैं ये 4 एडवेंचर बाइक, जानें क्या है खासियत

बाइक लवर्स के लिए जल्द ही मोटरबाइक कंपनियां नए बदलाव के साथ भारत में जल्द अपनी नई बाइक लॉन्च करेगी। बाइक निर्माता कंपनियां साल 2019 में भारत कमें अपनी एडवेंचर बाइक लॉन्च करने वाली है। देश के बाइक लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। KTM 390, XPulse 200 ऐसे कई बाइक साल 2019 में लॉन्च होने की संभावना है। एडवेंचर की श्रेणी में ऐस कई बाइक साल 2019 में लॉन्च होने वाले हैं। आइए जानते हैं कि उन एडवेंचर बाइक के बारे जो भारत में लॉन्च हो रही हैं। इसके अलावा इन बाइक की खासियत भी जानते  हैं।   

KTM 390

कंपनी 2019 तक KTM 390 एडवेंचर बाइक को भारत में लॉन्च करने वाली है। KTM 390 Adventure अपने सेगमेंट के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। ये बाइक 1290 Super Adventure से प्रेरित होगी। इस बाइक में एलॉय व्हील, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलैंप यूनिट, राइड-बाय-वायर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
KTM 390 Adventure में 373 सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा जिसका इस्तेमाल KTM Duke और RC 390 में भी किया जाता है। ये इंजन 43 बीएचपी का पावर और 37Nm का टॉर्क देता है। माना जा रहा है कि KTM 390 Adventure में ये इंजन इतना ही पावर आउटपुट देगा।  

XPulse 200

हीरो मोटोकॉर्प भारत में जल्द ही अपनी एडवेंचर बाइक XPulse 200 लॉन्च करने वाला है। Hero XPulse 200 21-इंच फ्रंट व्हील, सिंगल चैनल एबीएस, टेलिस्कोपिक फोर्क, 18-इंच व्हील, 170mm मोनोशॉक सस्पेंशन इत्यादि लगाए गए हैं। बाइक की ग्राउंड क्लियरेंस 220mm है। वहीं, इसकी ऊंचाई 825mm है।  Hero XPulse 200 में 18.4hp, 200 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है। Hero XPulse 200 में फुल-एलईडी हेडलाइट, विंडस्क्रीन, एंड्यूरो बाइक की तरह हैंडलबार और हैंड गार्ड लगाए गए हैं। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गियर पोजिशन इंडिकेटर और डिस्टेंस टू एम्पटी मीटर लगाया गया है। 

UM 400 ADV

यूनाइटेड मोटरसाइकिस (UM) की कुछ बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं। अब कंपनी 400cc की अडवेंचर बाइक लाने की तैयारी में है। इस बाइक के अगले 6 महीने में लॉन्च हो जाने की उम्मीद है।

 

बजाज ऑटो की मशहूर बाइक Bajaj Dominar 400 जल्द ही अपडेट्स के साथ लॉन्च होगी। इन दिनों इस बाइक की टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही ये बाज़ार में दस्तक देगी। बता दें कि यह एक एडवेंचर बाइक है। बजाज डोमिनर 400 स्पोर्ट्स बाइक पहले ही बाजार में उपलब्ध है। इस बाइक में 373 सीसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये इंजन 34.5 बीएचपी का पावर और 35Nm का टॉर्क देता है। खबर ये भी है कि 2019 Bajaj Dominar 400 को राइड-बाय-वायर थ्रॉटल से भी लैस किया जा सकता है। 

English summary :
Best 4 Upcoming Adventure Bikes Launch in India: The company is about to launch KTM 390 Adventure Bike in India by 2019. KTM 390 Adventure can prove to be a game changer for your segment.


Web Title: best 4 upcoming adventure bikes coming to India know specialty

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे