90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली बजाज प्लैटिना का नया मॉडल लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त ब्रेकिंग फीचर

By रजनीश | Updated: August 19, 2020 10:00 IST2020-08-19T10:00:41+5:302020-08-19T10:00:41+5:30

कई लोगों को बेहतरीन माइलेज वाली बाइक पसंद आती हैं। खासतौर पर जिनको रोजाना लंबी दूरी का सफर तय करना होता है उनके लिए कम मेंटेनेंस और बेहतरीन माइलेज वाली बाइक्स पसंद आती हैं।

Bajaj Platina 100 ES disc variant launched Price, specs, features explained | 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली बजाज प्लैटिना का नया मॉडल लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त ब्रेकिंग फीचर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकंपनी के दावे के मुताबिक बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है।कंपनी का दावा है कि यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी किफायती बाइक प्लैटिना 100 ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) का नया डिस्क वेरियंट लॉन्च किया है। बजाज ने अब इस बाइक के डिस्क वेरियंट की कीमत की घोषणा भी कर दिया है। इलेक्ट्रिक स्टार्ट प्लैटिना 100 के डिस्क वेरियंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 60,698 रुपये है। बजाज प्लैटिना 100 ES के फ्रंट ड्रम ब्रेक मॉडल के मुकाबले नया वेरिएंट 2,221 रुपये महंगा है। 

बजाज की इस सस्ती बाइक की देश भर में बुकिंग्स और डिलीवरी भी शुरू हो गई है। बजाज प्लैटिना 100 का KS (किक स्टार्ट एलॉय) मॉडल तो पहले से ही आता है। यह इस बाइक का बेस मॉडल है और दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 50,464 रुपये है। 

कलर
सभी मॉडल्स की कलर स्कीम्स एक जैसी हैं। बाइक में LED DRL, टैंक पैड और कई फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में चौड़े रबर फुटपैड्स, दूसरी 100cc वाली बाइक्स के मुकाबले 9 फीसदी लंबी सीट दी गई है।

ब्रेकिंग
बजाज का कहना है कि प्लैटिना में दिए गए 240mm फ्रंट डिस्क बाइक के ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को बेहतर करेंगे। दूसरे वेरिएंट्स में 130mm यूनिट्स दिए गए हैं। वहीं, 110mm रियर ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड हैं। बाइक में दिए गए दोनों ही ब्रेक्स ASB या CBS के साथ लिंक्ड हैं। 

बाइक का 102cc, DTS-i, सिंगल-सिलिंडर इंजन 7.9hp का पावर और 8.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स यूनिट दी गई है।

माइलेज
कंपनी के दावे के मुताबिक बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है। माइलेज की बात करें तो बजाज प्लैटिना 100 अपनी शानदार फ्यूल-इफीशिएंशी के लिए जानी जाती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Web Title: Bajaj Platina 100 ES disc variant launched Price, specs, features explained

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे