बजाज ने लॉन्च की डिस्क ब्रेक वाली प्लैटिना, इस मामले में है 100cc रेंज की पहली बाइक

By रजनीश | Published: July 8, 2020 11:19 AM2020-07-08T11:19:50+5:302020-07-08T11:19:50+5:30

बजाज अपनी जानी-पहचानी बाइक प्लैटिना की लोकप्रियता को ग्राहकों के बीच बनाए रखने के लिए लगातार उसे अपडेट करने में लगी है। कुछ महीनों पहले ही कंपनी ने प्लैटिन का 5 गियर वाला मॉडल प्लैटिना H-गियर लॉन्च किया था। इस H-गियर को हाइवे पर बाइक चलाने की सुविधा के लिए लॉन्च किया गया था।

Bajaj Platina 100 Disc Variant Launched: Priced At Rs 59,373 | बजाज ने लॉन्च की डिस्क ब्रेक वाली प्लैटिना, इस मामले में है 100cc रेंज की पहली बाइक

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsबजाज की बाइक प्लैटिन अपने बेहतरीन माइलेज के लिए पहचानी जाती है।कंपनी इस बाइक को लगातार इसलिए भी अपडेट करती जा रही है जिससे कि यह बाइक सिर्फ माइलेज के लिए ही नहीं बल्कि इसके अन्य फीचर्स भी ग्राहक को आकर्षित करें।

बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने प्लैटिना 100 का एक नया वेरियंट पेश किया है। इस नई बाइक में कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्टार्ट और डिस्क ब्रेक दिया है। प्लैटिना 100 ईएस डिस्क ब्रेक (Platina 100 ES Disc Brake) की कीमत 59,373 रुपये तय की गई है। 

इस बाइक के लॉन्च किए जाने के साथ अब प्लैटिना 100 के कुल तीन वेरियंट हो गए हैं। इस बाइक के दो अन्य वेरियंट प्लैटिन 100 केएस (KS) अलॉय की कीमत 49,261 रुपये और प्लैटिना 100 ईएस (ES) अलॉय की की कीमत 55,546 रुपये है। ध्यान दें कि बाइक के मॉडल में जहां KS किक स्टार्ट मॉडल के लिए है वहीं ES इलेक्ट्रिक स्टार्ट को बताता है।

डिस्क ब्रेक वेरियंट के साथ मिलेगा इलेक्ट्रिक स्टार्ट
प्लैटिना के नए वेरियंट और पहले से मौजूद दोनों वेरियंट में अंतर सिर्फ इसके ब्रेक का है। क्योंकि प्लैटिना का इलेक्ट्रिक स्टार्ट वैरियंट पहले से ही आता था। नए वेरियंट के अब डिस्क ब्रेक भी दे दिया गया है। 

इससे पहले के जो वेरियंट पहले से मौजूद थे उनमें सिर्फ ड्रम ब्रेक ही मिलता था। प्लैटिना का नया वेरियंट सिर्फ इलेक्ट्रिक स्टार्ट वर्जन में उपलब्ध है। इसको ऐसे समझें कि प्लैटिना का जो डिस्क ब्रेक वेरियंट है वह केवल इलेक्ट्रिक स्टार्ट फीचर के साथ ही आती है। 

पावर
बजाज प्लैटिना में बीएस6 एमिशन वाला 102cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। प्लैटिना का इंजन 7,500rpm पर 7.9bhp की पावर और 5,500rpm पर 8.34Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 

माइलेज
यह बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि प्लैटिना 100 का माइलेज 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर है।

100 सीसी की रेंज की पहली डिस्क ब्रेक बाइक
बजाज प्लैटिना के नए वेरियंट में हेडलैम्प के ऊपर LED DRL, डार्क प्लास्टिक वाइजर और रिब्ड सीट जैसी खूबियां मिलेंगी। इसी के साथ बजाज प्लैटिना 100 सीसी सेगमेंट में अकेली बाइक है जिसमें डिस्क ब्रेक दिया गया है। 

प्लैटिना रेंज की 110cc वाली बाइक Platina 110 H Gear में डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड मिलता है। प्लैटिना में डिस्क ब्रेक दिए जाने के बाद से अब ग्राहकों के पास प्लैटिना 110 एच गियर (H Gear) मॉडल से कम कीमत में भी डिस्क ब्रेक वाली प्लैटिना खरीदने का ऑप्शन होगा।

English summary :
Bajaj Auto Platina 100 Launched: Bike manufacturer Bajaj Auto has introduced a new variant of the Platina 100. In this new bike, the company has given electric start and disc brake. The price of Platina 100 ES Disc Brake has been fixed at Rs 59,373.


Web Title: Bajaj Platina 100 Disc Variant Launched: Priced At Rs 59,373

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे