125 CC सेगमेंट में पॉवरफुल बाइक लॉन्च करेगी बजाज, 60,000 रुपये हो सकती है कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2019 16:01 IST2019-07-06T16:01:05+5:302019-07-06T16:01:05+5:30

बजाज की नई NS 125 पल्सर लाइनअप में आने वाली सबसे सस्ती बाइक होगी।

Bajaj NS 125 Launching Next Month Ready To Dominate The 125cc Segment | 125 CC सेगमेंट में पॉवरफुल बाइक लॉन्च करेगी बजाज, 60,000 रुपये हो सकती है कीमत

125 सीसी से कम इंजन क्षमता होने के चलते इसमें एबीएस नहीं दिया जाएगा।

बजाज पल्सर खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। कंपनी नई पल्सर एनएस 125 लाने की तैयारी में है। यह बाइक अगले महीने तक बाजार में आ सकती है। इस बाइक के जरिए कंपनी 125 सीसी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास करेगी।

बजाज की नई NS 125 पल्सर लाइनअप में आने वाली सबसे सस्ती बाइक होगी। बजाज का कहना है कि वह अगस्त में 125 सीसी की बाइक लॉन्च करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक NS 125 का कॉस्मेटिक लुक एनएस सिरीज की बाकी दूसरी बाइक से मिलता जुलता ही है।

इसकी डिजाइन को एनएस सिरीज और बंद हो चुकी पल्सर 135 से मिलाकर तैयार किया गया है। बाइक जिन देशों में लॉन्च हो चुकी है वहां ब्लैक, रेड, व्हाइट और येलो कलर में उपलब्ध है।

ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए जाएंगे। बाइक का इंजन 12 बीएचपी की पॉवर और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 

भारत में इसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये रखी जा सकती है। 125 सीसी से कम इंजन क्षमता होने के चलते इसमें एबीएस नहीं दिया जाएगा लेकिन कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) फीचर दिया जा सकता है।   

पल्सर एनएस 125 पिछले साल पोलैंड में लॉन्च की गई थी। इसके बाद यह कोलम्बिया सहित कई दूसरे देशों में भी उतारी गई।

Web Title: Bajaj NS 125 Launching Next Month Ready To Dominate The 125cc Segment

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे