खरीदना है दमदार बाइक तो आ रही है बजाज डोमिनॉर 250, KTM ड्यूक सहित इन बाइक्स के छूटेंगे पसीने

By रजनीश | Published: March 1, 2020 03:11 PM2020-03-01T15:11:50+5:302020-03-01T15:11:50+5:30

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में पुराने मॉडल वाली डोमिनॉर जैसे ही एलईडी हेडलैंप्स, ड्यूल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है। नई बजाज डोमिनॉर 250 में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे और इसकी वजह से...

bajaj may launch its bajaj dominar 250 in march 2020 vs ktm duke 250 | खरीदना है दमदार बाइक तो आ रही है बजाज डोमिनॉर 250, KTM ड्यूक सहित इन बाइक्स के छूटेंगे पसीने

बजाज अपनी इस नई डोमिनॉर बाइक को मार्च के अंत या फिर अप्रैल शुरुआती सप्ताह में लॉन्च कर सकती है।

Highlightsरिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज की इस डोमिनॉर बाइक की कीमत करीब 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। नई बजाज डोमिनॉर 250 में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे और इसकी वजह से बाइक की कीमत भी थोड़ा ज्यादा हो सकती है। 

दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी पॉवरफुल बाइकबजाज डोमिनॉर 250 (Dominar 250) को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कुछ दिनों पहले ही बजाज डोमिनार 250 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब कंपनी जल्द ही सड़कों पर दौड़ती दिखेगी। 

मिली जानकारी के मुताबिक बजाज अपनी इस नई डोमिनॉर बाइक को मार्च के अंत या फिर अप्रैल शुरुआती सप्ताह में लॉन्च कर सकती है। कंपनी की इस मोटरसाइकिल के परफॉर्मेंस की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज डोमिनॉर 250 में पावर के लिए 249 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड OHC इंजन दिया जाएगा। 

इस बाइक की टक्कर ड्यूक 250 (Duke), हस्कवरना ट्विंस (Husqvarna) जैसी बाइक्स से होगा। केटीएम (KTM) ड्यूक में दिया गया इंजन 30 bhp की मैक्सिमम पावर और 24 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इन बाइकों से कॉम्पिटिशन के लिए बजाज अपने डोमिनॉर 250 के परफॉर्मेंस को थोड़ा ट्यून कर सकती है। 

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में पुराने मॉडल वाली डोमिनॉर जैसे ही एलईडी हेडलैंप्स, ड्यूल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है। नई बजाज डोमिनॉर 250 में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे और इसकी वजह से बाइक की कीमत भी थोड़ा ज्यादा हो सकती है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज की इस डोमिनॉर बाइक की कीमत करीब 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। पुरानी डोमिनॉर की कीमत 1.36 लाख रुपये थी। बात करें डोमिनॉर 400 की तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 

बजाज डोमिनॉर 250 के फीचर्स को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि इसके फीचर्स को लेकर काफी दावे किए जा रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि आने वाले समय में कंपनी बाइक को लॉन्च करने से पहले ही इसके कुछ और फीचर्स के बारे में जानकारी सामने लाए। जैसे ही जानकारी सामने आती है हम आपको तुरंत इसकी जानकारी देंगे।

Web Title: bajaj may launch its bajaj dominar 250 in march 2020 vs ktm duke 250

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे