अगले महीने से महंगी हो जाएंगी Bajaj की बाइक्स, 8000 रुपये तक का होगा इज़ाफा

By सुवासित दत्त | Updated: August 30, 2018 16:45 IST2018-08-30T16:45:16+5:302018-08-30T16:45:16+5:30

IRDAI ने नई बाइक्स पर 5 साल तक के लिए थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस कवर अनिवार्य कर दिया है।

Bajaj Bikes To Get More Expensive By Up To ₹ 8000 From Next Month | अगले महीने से महंगी हो जाएंगी Bajaj की बाइक्स, 8000 रुपये तक का होगा इज़ाफा

अगले महीने से महंगी हो जाएंगी Bajaj की बाइक्स, 8000 रुपये तक का होगा इज़ाफा

बजाज ऑटो 1 सितंबर, 2018 से अपनी सभी बाइक्स की ऑन-रोड कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। ये बढ़ोतरी 3,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये तक की होगी। IRDAI ने नई बाइक्स पर 5 साल तक के लिए थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस कवर अनिवार्य कर दिया है। जिसकी वजह से कंपनी ने ये फैसला लिया है। इस वजह से ना सिर्फ बजाज ऑटो बल्कि अन्य टू-व्हीलर निर्माताओं पर भी इसका असर पड़ेगा। नए नियम के तहत नई कारों को भी 3 साल तक के के लिए थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य तौर पर कराना होगा।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 20 जुलाई, 2018 को दिए गए आदेश के मुताबिक टू-व्हीलर्स के लिए 5 साल का थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस और नई कारों के लिए 3 साल तक का थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य कर दिया गया है। ये नियम 1 सितंबर, 2018 ये लागू हो जाएगा।

फिलहाल, बजाज ऑटो अपनी मशहूर बाइक Bajaj Platina, Bajaj Disover, Bajaj Pulsar 150, Bajaj Pulsar NS 160 और Bajaj V रेंज की बाइक्स के साथ फ्री इंश्योरेंस मुहैया करा रही है। नए नियम के लागू होने के बाद Bajaj Platina की कीमत में 4,800 रुपये का इज़ाफा हो जाएगा। वहीं, Bajaj Pulsar 160 NS की कीमत में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

कंपनी 30 और 31 अगस्त 2018 को देशभर में अपने शोरूम को रात 11 बजे तक खुला रखेगी। ताकि, अगर ग्राहक कम कीमत में बाइक खरीदना चाहते हैं तो वो इसका फायदा उठा सकें।

Web Title: Bajaj Bikes To Get More Expensive By Up To ₹ 8000 From Next Month

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे